Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. न्यूयॉर्क शहर ने 14 मार्च को Covid-19 स्मरण दिवस घोषित किया

न्यूयॉर्क शहर ने 14 मार्च को Covid-19 स्मरण दिवस घोषित किया

न्यूयॉर्क शहर में 14 मार्च का दिन अब कोविड-19 स्मरण दिवस होगा। गुरुवार को मेयर बिल डे ब्लासियो ने इसकी घोषणा की।

Reported by: IANS
Published : January 01, 2021 10:48 IST
न्यूयॉर्क शहर ने 14...
Image Source : PTI (FILE PHOTO) न्यूयॉर्क शहर ने 14 मार्च को Covid-19 स्मरण दिवस घोषित किया

न्यूयॉर्क: न्यूयॉर्क शहर में 14 मार्च का दिन अब कोविड-19 स्मरण दिवस होगा। गुरुवार को मेयर बिल डे ब्लासियो ने इसकी घोषणा की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, शहर में 14 मार्च, 2020 को कोरोनावायरस के कारण पहली मौत हुई थी और यह दिन उन सभी लोगों की याद दिलाएगा जिनकी मौत इस वायरस के कारण हुई है।

इस शहर में कुल 25,099 मौतें कोविड-19 से जोड़ा गया है, यानि कि इनमें से 20,295 मौतों के पीछे कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है, जबकि 4,804 अन्य मौतों को 'संभावित' कोविड -19 मामला माना गया। डी ब्लासियो ने कहा कि हर पृष्ठभूमि के निवासियों को इस बीमारी ने प्रभावित किया है। खासकरके शहर के सबसे गरीब अल्पसंख्यक इलाके इससे ज्यादा प्रभावित हुए।

साल की आखिरी प्रेस ब्रीफिंग में मेयर ने कहा, "कई लोगों को हमने असमानताओं के शिकार होने के कारण खोया... बहुत सारे लोग नस्लवाद के शिकार हुए।" उन्होंने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, "14 मार्च, 2020 को हमारे यहां कोरोना के कारण पहली मौत दर्ज हुई थी। 14 मार्च, 2021 को हम उन सभी को सम्मान देंगे, जिन्हें हमने खो दिया।"

बता दें कि जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग और द कोविड ट्रैकिंग प्रोजेक्ट के मुताबिक गुरुवार दोपहर तक न्यूयॉर्क शहर में कोरोनावायरस के कारण मौतों की संख्या 25,144 और मामलों की संख्या 4,26,060 तक पहुंच गई थी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement