Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. न्यूयॉर्क: इमारत में कार्बन मोनोआक्साइड के रिसाव से 32 लोग बीमार

न्यूयॉर्क: इमारत में कार्बन मोनोआक्साइड के रिसाव से 32 लोग बीमार

अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित वर्ल्ड टेड सेंटर से तीन ब्लॉक दूर स्थित एक इमारत में कार्बन मोनोआक्साइड के रिसाव की वजह से 32 लोग बीमार पड़ गए।

India TV News Desk
Published on: June 14, 2017 11:59 IST
New York 32 people sick of leakage of carbon monoxide in...- India TV Hindi
New York 32 people sick of leakage of carbon monoxide in building

न्यूयॉर्क: अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित वर्ल्ड टेड सेंटर से तीन ब्लॉक दूर स्थित एक इमारत में कार्बन मोनोआक्साइड के रिसाव की वजह से 32 लोग बीमार पड़ गए और इस वजह से लोअर मैनहट्टन में मंगलवार की सुबह कई ब्लॉकों को बंद करना पड़ा। (बांग्लादेश: भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 137 पहुंची)

दमकल विभाग के प्रमुख जेम्स लियोनार्ड ने कहा कि जैसे ही तहखाने में एक कर्मचारी ने सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक पैकेट खोला तो लोग बेहोश होने लगे जिससे यह आशंका पैदा हो गई कि पार्सल में जहर हो सकता है।

लियोनार्ड ने कहा कि मौके पर पुलिस बम दस्ता और एफबीआई एजेंट पहुंचे। अधिकारियों ने आखिरकार पता लगाया कि पार्सल जहरीला नहीं है। उन्होंने कहा कि दरअसल भूमिगत तल में बने एक किराना स्टोर में बायलर का एक पाइप टूट गया था जिसके कारण यह घटना हुई। इसका पार्सल से कोई लेना देना नहीं है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement