न्यूयॉर्क: अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित वर्ल्ड टेड सेंटर से तीन ब्लॉक दूर स्थित एक इमारत में कार्बन मोनोआक्साइड के रिसाव की वजह से 32 लोग बीमार पड़ गए और इस वजह से लोअर मैनहट्टन में मंगलवार की सुबह कई ब्लॉकों को बंद करना पड़ा। (बांग्लादेश: भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 137 पहुंची)
दमकल विभाग के प्रमुख जेम्स लियोनार्ड ने कहा कि जैसे ही तहखाने में एक कर्मचारी ने सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक पैकेट खोला तो लोग बेहोश होने लगे जिससे यह आशंका पैदा हो गई कि पार्सल में जहर हो सकता है।
लियोनार्ड ने कहा कि मौके पर पुलिस बम दस्ता और एफबीआई एजेंट पहुंचे। अधिकारियों ने आखिरकार पता लगाया कि पार्सल जहरीला नहीं है। उन्होंने कहा कि दरअसल भूमिगत तल में बने एक किराना स्टोर में बायलर का एक पाइप टूट गया था जिसके कारण यह घटना हुई। इसका पार्सल से कोई लेना देना नहीं है।