अमेरिका में एक ताज़ा चुनावी सर्वेक्षण में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की अप्रत्याशित करारी हार बताई जा रही है। USA Today/Rock the Vote के ताज़ा चुनावी सर्वेक्षण के अनुसार 35 साल से कम उम्र के 80 प्रतिशत मतदाता रिपब्लिन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के ख़िलाफ़ हैं जबकि 20 प्रतिशत अभी भी उनका समर्थन कर रहे हैं।
सर्वेक्षण में 18 से 34 साल के उम्मीदवारों से बात की गई। इनमें से 56 प्रतिशत लोगों का कहना था कि वे डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन का समर्थन करते हैं। हिलेरी के लिए अच्छी ख़बर ये है कि पार्टी उम्मीदवारी के चुनाव में हारे हिलेरी के प्रतिद्वंदी बर्नी सैंडर्स के 72 प्रतिशत समर्थक हिलेरी के समर्थन में उतर आए हैं हालंकि 11 प्रतिशत समर्थकों का कहना है कि वे ट्रंप को वोट देंगे जबकि अन्य 11 प्रतिशत ने कहा है कि वो वोट ही नहीं देंगे।
फ़िलाडालफ़िया में हुए डेमोक्रेटिक पार्टी के कंवेंशन से काफी मतदाता हिलेरी के समर्थन में आ गए हैं। इसके उल्टे क्लीवलैंड में रिपब्लिकन पार्टी का कंवेंशन ट्रंप के लिए तबाही साबित होता नज़र आ रहा है।
दिलचस्प बात ये है कि 1972 में 18 से 29 साल के 32 प्रतिशत मतदाताओं ने रिचर्ड निक्सन को वोट दिया था हालंकि वे वियतनाम युद्ध के सख़्त ख़िलाफ़ थे।