Thursday, November 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका: नील गोर्सच ने ली सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में शपथ

अमेरिका: नील गोर्सच ने ली सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में शपथ

अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से नामित न्यायमूर्ति नील गोर्सच ने सीनेट से मंजूरी मिलने के बाद सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश पद की शपथ ली।

India TV News Desk
Published : April 11, 2017 12:52 IST
 neil gortsch sworn in as supreme court judge in america- India TV Hindi
neil gortsch sworn in as supreme court judge in america

वाशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से नामित न्यायमूर्ति नील गोर्सच ने सीनेट से मंजूरी मिलने के बाद सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश पद की शपथ ली। गोर्सच (49) ने व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में आयोजित समारोह में शपथ ली। इस दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने सर्वोच्च न्यायालय के नए न्यायाधीश की सराहना की। उन्होंने कहा, "अमेरिकी नागरिक नील गोर्सच को पाकर धन्य हैं। वह कानून के प्रति समर्पित सेवक होंगे।"

गोर्सच की ओर मुखातिब ट्रंप ने कहा, "मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि आपके फैसले न सिर्फ आज संविधान की रक्षा करेंगे, बल्कि अमेरिकी नागरिकों की कई पीढ़ियां इससे लाभान्वित होंगी।" इस अवसर पर गोर्सच ने कहा, "मैं खुद में दिखाए गए भरोसे से अभिभूत हूं। मैं इस महान देश के संविधान और कानूनों के दायरे में अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करूंगा।"

अमेरिकी कांग्रेस के उच्च सदन सीनेट ने ट्रंप नामित गोर्सच को सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में सात अप्रैल यानी शुक्रवार को मंजूरी दे दी थी। इससे पहले तीन अप्रैल को सीनेट की न्यायिक समिति ने गोर्सच को सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश पद के लिए मंजूरी दे दी थी।

सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में गोर्सच, दिवंगत न्यायाधीश एंटोनिन स्केलिया की जगह लेंगे, जिनका फरवरी 2016 में निधन हो गया था। ट्रंप ने सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश पद के लिए गोर्सच को 31 जनवरी को नामित किया था।

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement