नई दिल्ली: ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त नवतेज सरना को गुरुवार को अमेरिका में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है। विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है, ‘भारतीय विदेश सेवा के 1980 बैच के अधिकारी नवतेज सिंह सरना को संयुक्त राज्य अमेरिका का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है।’
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बयान में कहा गया है कि उम्मीद है कि वह जल्द ही प्रभार संभाल लेंगे। राजदूत पद से अरुण कुमार सिंह के पिछले महीने रिटायर होने के बाद सरना प्रभार ग्रहण कर रहे हैं। सरना और सिंह, दोनों इजराइल में भारत के राजदूत रह चुके हैं। यह इजराइल में तैनाती के महत्व को रेखांकित करता है जो अमेरिका का निकटम सहयोगी है।
सरना भारत के उच्चायुक्त के रूप में मात्र 8 महीने पहले ही लंदन गए थे। लंदन जाने से पहले सरना विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) थे। उन्होंने बीते साल अक्टूबर में सफलतापूर्वक भारत-अफ्रीका शिखर सम्मेलन की मेजबानी को सफलतापूर्वक संभाला था। उसमें रिकॉर्ड संख्या में 53 अफ्रीकी देशों ने भाग लिया था।
प्रधानमंत्री व्यक्तिगत रूप से इस सम्मेलन के आयोजन से बहुत खुश थे और उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को इस आयोजन के लिए बधाई दी थी। यह स्पष्ट है कि मोदी अमेरिका में किसी ऐसे व्यक्ति को चाहते थे जो भारत और अमेरिका के बहुआयामी रिश्ते को एक नए चरण में ले जाने की क्षमता रखता हो। यह इस संबंध में भी महत्वपूर्ण है कि अमेरिका में नए राष्ट्रपति का चुनाव होने वाला है।
सरना विदेश मंत्रालय में सबसे अधिक दिनों तक प्रवक्ता रहने वालों में हैं। वह 2002 से 2008 तक विदेश विभाग में प्रवक्ता रहे। सरना मॉस्को, वारसॉ, तेहरान, जिनेवा और थिंपू में भी राजनयिक रह चुके हैं। वह एक सफल लेखक भी हैं। पिछले ही साल उनकी पुस्तक 'सेकेंड थॉट्स: ऑन बुक्स, ऑथर्स ऐंड द राइटरली लाइफ' का विमोचन हुआ। यह लंदन के साहित्यिक क्षेत्र में चर्चित रही।