Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में कैमरा लगाने के लिए ऐस्ट्रोनॉट्स ने किया स्पेसवॉक

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में कैमरा लगाने के लिए ऐस्ट्रोनॉट्स ने किया स्पेसवॉक

आप नासा द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो में अंतरिक्षयात्री को रिपेयरिंग का काम करते हुए देख सकते हैं...

Reported by: IANS
Published : October 21, 2017 19:58 IST
Mark Vande Hei Spacewalk | NASA Photo
Mark Vande Hei Spacewalk | NASA Photo

वॉशिंगटन: 2 अंतरिक्षयात्रियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) में नए कैमरा सिस्टम को स्थापित करने के लिए स्पेसवॉक कर स्टेशन के स्टारबोर्ड ट्रस में पुराने कैमरे को हटाकर नए हाई डेफिनेशन वाले कैमरे लगाए। इस दौरान अंतरिक्ष यात्रियों ने आर्बिटिंग लैबोरेटरी के रोबोटिक आर्म को रिपेयर किया। अंतरिक्ष यात्रियों ने एक खराब फ्यूज को बदलने के अलावा नया हाई डेफिनेशन कैमरा लगाया।

अमेरिकी अंतरिक्ष संगठन नासा ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है। नासा ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘छह घंटे 49 मिनट का आधिकारिक स्पेसवॉक आज 2.36 बजे दोपहर में समाप्त हुआ।’ NASA के मुताबिक उसके अंतरिक्ष यात्री-रैंडी ब्रेसनिक और जोए अकाबा ने सुबह 7.47 बजे स्पेसवॉक शुरू किया। इस दौरान इन दोनों ने अपने स्पेससूट का बैटरी पॉवर ऑन किया और स्पेन के वैक्यूम में तैरते रहे। नासा वैज्ञानिकों द्वारा एक ब्लॉग पोस्ट कर बताया गया कि ब्रेसनिक ने यहां स्पेयर पंप मोड्यूल में प्रारंभिक कार्य पूरा किया जिससे भविष्य में संभावित रोबोट प्रतिस्थापन में मदद मिलेगी। 

ब्रेसनिक की यह पांचवी स्पेसवॉक थी जिसमें उन्होंने कुल 32 घंटे की स्पेसवॉक पूरी की और अकाबा की यह तीसरी स्पेसवॉक थी जिसमें उन्होंने 19 घंटे 46 मिनट की स्पेसवॉक पूरी की। स्पेसवॉकर्स ने अंतरिक्ष स्टेशन से बाहर काम करते हुए अबतक 53 दिन, 6 घंटे और 25 मिनट पूरे कर लिए।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement