क्लीवलैंड: हाल ही में अमेरिका के रिपब्लिकन पार्टी के एक वरिष्ठ नेता गिंगरिच ने बताया कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओर अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप दोनो ही स्वाभाविक जोड़ीदार हैं। उनके नेतृत्व में दोनो लोकतांत्रिक देशों के बीच संबंध नई ऊंचाइयों पर पहुचेंगे और दुनिया पहले से सुरक्षित एवं बेहतर होगी। गिंगरिच ने बीते मंगलवार को रिपब्लिकन हिंदू कोअलिशन की ओर से आयोजित नाश्ते के दौरान कहा कि, आने वाले समय में ट्रंप अमेरिका के बहुत प्रखर रक्षक होंगे। मोदी भारत के बहुत प्रखर रक्षक हैं। दोनों को इस बात की समझ है कि वे अपने देशों के लिए किन चीजों को हासिल करना है।
आपको बता दें कि गिंगरिच ट्रंप के नजदीकी माने जाते हैं। उनका कहना है कि ट्रंप सभी को साथ ले कर चलने वाले व्यक्ति हैं। जबकि दूसरी ओर मोदी भी जानते हैं कि लोगों को कैसे साथ लाना है। गिंगरिच ने कहा कि, मोदी और ट्रंर दोनों ही जानते हैं कि बातचीत कैसे करनी है। उन्होंने यह भी कहा कि मुझे लगता है उस समय लोग हैरान रह जाएंगे जब ये दोनों कमरे में बैठकर बातचीत करेंगे और चीजों का हल निकालेंगे।
गिंगरिच ने मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एक बेहतरीन नेता हैं। वह कम से कम नौकरशाही, कम से कम लाल फीताशाही को रखने का प्रयास कर रहे हैं।