Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. हिजाब पहने मुस्लिम महिला को अमेरिकी स्टोर से किया बाहर

हिजाब पहने मुस्लिम महिला को अमेरिकी स्टोर से किया बाहर

शिकागो: अमेरिका में 32 वर्षीय एक मुस्लिम महिला ने एक अमेरिकी डिपार्टमेंट स्टोर पर तब भेदभाव का आरोप लगाया जब उसे पारंपरिक इस्लामी हिजाब पहनने के लिए खुदरा स्टोर से बाहर कर दिया गया। इंडियाना

Bhasha
Updated : August 04, 2016 17:29 IST
hijab- India TV Hindi
hijab

शिकागो: अमेरिका में 32 वर्षीय एक मुस्लिम महिला ने एक अमेरिकी डिपार्टमेंट स्टोर पर तब भेदभाव का आरोप लगाया जब उसे पारंपरिक इस्लामी हिजाब पहनने के लिए खुदरा स्टोर से बाहर कर दिया गया।

इंडियाना के गैरी निवासी साराह सफी ने जब फैमिली डॉलर स्टोर में प्रवेश किया तो उसने एक हिजाब पहन रखा था। इसके कारण उसकी आंखों को छोड़कर चेहरे का बाकी हिस्सा हिजाब से ढका हुआ था। घटना की मोबाइल से वीडियो बनायी गई जो कि सफी के बच्चों के सामने हुई। यह घटना गत सोमवार को तब हुई जब सफी स्टोर पर परिवार के बार्बेक्यू के लिए कोयला खरीदने के लिए रूकी।

सफी ने डब्ल्यूएलएस टीवी से कहा, मैंने स्टोर में 10 कदम ही रखे होंगे और उस औरत ने पीछे से आवाज लगायी कि मैडम आपको हिजाब अपने चेहरे से हटाना होगा या स्टोर से बाहर जाना होगा।

उस समय सफी ने बातचीत को अपने मोबाइल से रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया। उसने लिपिक को बताया कि वह हिजाब धार्मिक उद्देश्य के लिए पहनती है लेकिन उसने इस बात पर जोर दिया कि सफी को स्टोर से बाहर जाना होगा।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement