वाशिंगटन: जनवरी में डोनाल्ड ट्रंप की रैली से बाहर की गई हिजाब पहनी एक मुस्लिम महिला को सलाम लिखा हुआ कलम बांटने के बाद उनके प्रचार कार्यक्रम से एक बार फिर निकाल दिया गया। रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के सुरक्षा दल के एक सदस्य ने नार्थ कैरोलीना, चारलोटे में रैली की शुरूआत के पहले ही अशांति फैलाने के नाम पर कार्यक्रम से निकाल दिया।
हामिद ने बीडब्ल्यूटीवी न्यूज से कहा, मैं बस लोगों को यह बताना चाहती हूं कि ट्रंप का समर्थन नहीं करने वाले मुसलमान ट्रंप का समर्थन करने वाले लोगों के साथ मिल सकते हैं। कार्यक्रम में हामिद कलम बांट रहीं थी जिसके साथ लाल गुलाब था और सलाम लिखा हुआ था जिसका अरबी में मतलब है शांति। हामिद ने कहा कि वह ट्रंप के प्रशंसकों के साथ सकारात्मक बातचीत के लिए रैली के भीतर गयी थी। उन्होंने कहा, मुझे उस तरह की प्रतिक्रिया मिली। सच में यह एक अच्छा प्रयोग था।