Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. MQM ने की पाकिस्तान में अमेरिकी हस्तक्षेप की मांग

MQM ने की पाकिस्तान में अमेरिकी हस्तक्षेप की मांग

एमक्यूएम के सदस्यों ने रविवार को व्हाइट हाउस के सामने पाकिस्तान के खिलाफ एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया।

India TV News Desk
Published : April 04, 2017 13:41 IST
MQM seeks us intervention in pakistan
MQM seeks us intervention in pakistan

वाशिंगटन: मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (MQM) ने पाकिस्तान में नरसंहार, न्यायेतर हत्याओं, मानवाधिकार उल्लंघन और नेताओं की अभिव्यक्ति की आजादी पर प्रतिबंध को लेकर अमेरिका से हस्तक्षेप की मांग की है। एमक्यूएम के सदस्यों ने रविवार को व्हाइट हाउस के सामने पाकिस्तान के खिलाफ एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी हाथों में तख्तियां लिए हुए थे। उन्होंने मांग की कि एमक्यूएम कार्यकर्ताओं की न्यायेतर हत्याओं में शामिल दोषियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए।

उन्होंने हाथों में MQM के झंडे और लापता तथा मारे गए कार्यकर्ताओं की तस्वीरें भी ले रखी थीं। कार्यकर्ताओं ने मांग की कि उनके लापता प्रियजनों को कानून प्रवर्तन एजेंसियों की अवैध हिरासत से तत्काल बरामद किया जाना चाहिए और अदालत में पेश किया जाना चाहिए। प्रदर्शन के आयोजक मतीन यूसुफ ने कराची में सुरक्षाबलों द्वारा मानवाधिकर उल्लंघन किए जाने की निन्दा की। यूसुफ ने कहा, सरकार द्वारा किए जा रहे सभी तरह के अत्याचारों के बावजूद पार्टी के समर्थक और कार्यकर्ता अडिग हैं तथा पार्टी एवं इसके मुखिया अल्ताफ हुसैन में विश्वास रखते हैं।

उन्होंने अमेरिकी प्रशासन तथा मानवाधिकार संगठनों से कराची में राज्य की तरफ से किए जा रहे अत्याचारों का संग्यान लेने का आग्रह किया।यूसुफ ने न्यायेतर हत्याओं तथा एमक्यूएम कार्यकर्ताओं को लापता करने में शामिल सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement