वाशिंगटन: मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (MQM) ने पाकिस्तान में नरसंहार, न्यायेतर हत्याओं, मानवाधिकार उल्लंघन और नेताओं की अभिव्यक्ति की आजादी पर प्रतिबंध को लेकर अमेरिका से हस्तक्षेप की मांग की है। एमक्यूएम के सदस्यों ने रविवार को व्हाइट हाउस के सामने पाकिस्तान के खिलाफ एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी हाथों में तख्तियां लिए हुए थे। उन्होंने मांग की कि एमक्यूएम कार्यकर्ताओं की न्यायेतर हत्याओं में शामिल दोषियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए।
- आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर भारतीय इमाम को निर्वासित करेगा सिंगापुर
- रूस मेट्रो में हुए हमले के पीछे जिम्मेदार था किर्गिस्तान का आत्मघाती हमलावर
उन्होंने हाथों में MQM के झंडे और लापता तथा मारे गए कार्यकर्ताओं की तस्वीरें भी ले रखी थीं। कार्यकर्ताओं ने मांग की कि उनके लापता प्रियजनों को कानून प्रवर्तन एजेंसियों की अवैध हिरासत से तत्काल बरामद किया जाना चाहिए और अदालत में पेश किया जाना चाहिए। प्रदर्शन के आयोजक मतीन यूसुफ ने कराची में सुरक्षाबलों द्वारा मानवाधिकर उल्लंघन किए जाने की निन्दा की। यूसुफ ने कहा, सरकार द्वारा किए जा रहे सभी तरह के अत्याचारों के बावजूद पार्टी के समर्थक और कार्यकर्ता अडिग हैं तथा पार्टी एवं इसके मुखिया अल्ताफ हुसैन में विश्वास रखते हैं।
उन्होंने अमेरिकी प्रशासन तथा मानवाधिकार संगठनों से कराची में राज्य की तरफ से किए जा रहे अत्याचारों का संग्यान लेने का आग्रह किया।यूसुफ ने न्यायेतर हत्याओं तथा एमक्यूएम कार्यकर्ताओं को लापता करने में शामिल सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।