वॉशिंगटन: अमेरिका के आधे से अधिक करीब 52 पर्सेंट रजिस्टर्ड वोटर्स का मानना है कि अमेरिकी मीडिया डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के पक्ष में है। गैलप डेली के 27-28 अक्टूबर को जुटाए गए आकड़ों के आधार पर यह निष्कर्ष सामने आया है। मतदाताओं का मीडिया के 2016 में झुकाव का यह विचार क्लिंटन और उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डॉनल्ड ट्रंप से जुड़ा हुआ है।
देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ट्रंप के पक्ष में अनुकूल राय रखने वाले मतदाताओं में 90 प्रतिशत का कहना है कि मीडिया क्लिंटन के पक्ष में है। इसके विपरीत, करीब दो-तिहाई, जो क्लिंटन के पक्ष में है, का कहना है कि मीडिया किसी के प्रति झुका हुआ नहीं है। 2016 में मीडिया के पक्षपातपूर्ण रवैए को लेकर मतदाताओं की राय राजनीतिक दलों से उनकी संबंद्धता से भी संबंधित है। गैलप ने पाया है कि अधिकांश डेमोक्रेट, 63 प्रतिशत, और 52 प्रतिशत निर्दलीयों का मानना है कि मीडिया किसी भी उम्मीदवार के प्रति पक्षपातपूर्ण नहीं है।
इसके विपरीत ज्यादातर रिपब्लिकन, यानी 86 प्रतिशत मानते हैं कि मीडिया पक्षपातपूर्ण है, और 80 प्रतिशत मानते हैं कि मीडिया क्लिंटन के पक्ष में है। निर्दलीय और डेमोक्रेट जो पक्षपात को मानते हैं, उनमें से बहुसंख्यक मानते हैं कि मीडिया क्लिंटन के पक्ष में है। गैलप के अनुसार, मतदाताओं के बीच मीडिया का बढ़ता पक्षपात काफी हद तक रिपब्लिकन द्वारा संचालित है।