Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिकी विमान वाहक पोत के चालक दल के 10 प्रतिशत से अधिक सदस्य संक्रमित: नौसेना

अमेरिकी विमान वाहक पोत के चालक दल के 10 प्रतिशत से अधिक सदस्य संक्रमित: नौसेना

अमेरिका के यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट विमान वाहक पोत के चालक दल के 4,800 सदस्यों में से 10 प्रतिशत से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 12, 2020 14:12 IST
US carrier's crew test corona positive, coronavirus, Navy
Image Source : TWITTER More than 10 per cent of US carrier's crew test positive for coronavirus: Navy

वॉशिंगटन। अमेरिका के यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट विमान वाहक पोत के चालक दल के 4,800 सदस्यों में से 10 प्रतिशत से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। नौसेना ने संक्रमण से ठीक से नहीं निपटने को लेकर नौसेना प्रमुख के इस्तीफे के कुछ दिनों बाद यह जानकारी दी है । अमेरिकी नौसेना के एक प्रवक्ता ने शनिवार को कहा, 'चालक दल के 92 प्रतिशत सदस्यों की जांच की गई है। अभी तक 550 लोग संक्रमित हैं और 3,673 लोग संक्रमण मुक्त पाए गए हैं।' 

प्रवक्ता ने बताया कि 3,696 लोगों को गुआम में उपलब्ध बैरेक और होटलों में ले जाया गया है। पोत को गुआम में खड़ा किया गया है। पोत के कैप्टन ब्रेट क्रोजियर ने पत्र लिखकर पोत में संक्रमण के कारण गंभीर हालात की जानकारी दी थी और आरोप लगाया था कि पेंटागन इस ओर पर्याप्त ध्यान नहीं दे रहा। यह पत्र मीडिया में लीक हो गया था। इसके बाद क्रोजियर को पद से हटा दिया गया था। विमान वाहक पोत ‘यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट’ पर कोरोना वायरस की स्थिति से निपटने और फिर उसके कप्तान को हटाने के बाद उठे सवालों के बीच अमेरिका के नौसेना प्रमुख थॉमस मोडली ने गत मंगलवार को इस्तीफा दे दिया था।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement