Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. नासा के कैमरे में कैद चांद की हैरतअंगेज तस्वीरें

नासा के कैमरे में कैद चांद की हैरतअंगेज तस्वीरें

क साल में दूसरी बार नासा के डीप स्पेस क्लाइमेट ऑब्जर्वेटरी (डीएससीओवीआर) उपग्रह के कैमरे में चंद्रमा की अनोखी तस्वीर कैद हुई है, जिसमें चंद्रमा सूर्य से प्रकाशित पृथ्वी के सामने से गुजरता हुआ नजर आ रहा है।

IANS
Updated : July 12, 2016 20:52 IST
moon- India TV Hindi
moon

वाशिंगटन: एक साल में दूसरी बार नासा के डीप स्पेस क्लाइमेट ऑब्जर्वेटरी (डीएससीओवीआर) उपग्रह के कैमरे में चंद्रमा की अनोखी तस्वीर कैद हुई है, जिसमें चंद्रमा सूर्य से प्रकाशित पृथ्वी के सामने से गुजरता हुआ नजर आ रहा है।

मैरीलैंड स्थित नासा के गोडार्ड स्पेस फ्लाइंट सेंटर में डीएससीओवीआर परियोजना वैज्ञानिक एडम श्जैबो ने बताया, "डीएससीओवीआर परियोजना की अवधि में दूसरी बार चंद्रमा पृथ्वी और अंतरिक्षयान के बीच से गुजरा है।"

उन्होंने बताया, "इस घटना को 5 जुलाई को एक ठीक वैसे ही घटनाक्रम में रिकॉर्ड किया गया जैसे पिछले साल 16 जुलाई को किया गया था। "यह तस्वीरें नासा के 4 मेगापिक्सल के सीसीडी कैमरा अर्थ पॉलीक्रोमैटिक इमैजिंग कैमरा (ईपीआईसी) द्वारा ली गई हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement