Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. मानव तस्करी बन चुकी है वैश्विक समस्या, अमेरिका इसके खिलाफ लड़ता रहेगा: अमेरिकी विदेश मंत्री

मानव तस्करी बन चुकी है वैश्विक समस्या, अमेरिका इसके खिलाफ लड़ता रहेगा: अमेरिकी विदेश मंत्री

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा है कि जब तक एक वैश्विक समस्या बन चुकी मानव तस्करी खत्म नहीं हो जाती तब तक अमेरिका नहीं रूकेगा.......

Reported by: Bhasha
Published on: June 29, 2018 10:02 IST
Mike Pompeo (Google Picture)- India TV Hindi
Mike Pompeo (Google Picture)

वाशिंगटन (अमेरिका): अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा है कि जब तक एक वैश्विक समस्या बन चुकी मानव तस्करी खत्म नहीं हो जाती तब तक अमेरिका नहीं रूकेगा। पोम्पिओ की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब ट्रंप प्रशासन के अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई के कारण हाल ही में 2,300 बच्चों को उनके माता-पिता से अलग कर दिया गया था जिसकी दुनिया भर में चर्चा हुई थी।

2018 ट्रैफिकिंग इन पर्सन्स (टीआईपी) रिपोर्ट जारी करने के कार्यक्रम में पोम्पिरो ने कहा, 'बहुत सारा काम करना है। दुनिया को जानना पड़ेगा कि हम तब तक नहीं रूकेंगे जब तक मानव तस्करी खत्म नहीं हो जाता।' इस कार्यक्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप भी मौजूद थीं।

पोम्पिओ ने कहा कि इस साल की टीआईपी की रिपोर्ट में मानव तस्करों को रोकने और पीड़ितों को सहयोग मुहैया कराने में स्थानीय समुदायों के महत्वपूर्ण काम का उल्लेख किया गया है। कल रिपोर्ट जारी करते हुए उन्होंने कहा, ' मानव तस्करी एक वैश्विक समस्या है लेकिन यह एक स्थानीय समस्या भी है। मानव तस्करी आपको एक पसंदीदा रेस्तरां, एक होटल, शहर, एक खेत या अपने पड़ोसी के घर में देखने को मिल सकती है।'

कांग्रेस से अधिकृत वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि बच्चों को अपने माता-पिता से अलग करने से स्थायी तौर पर मनोवैज्ञानिक नुकसान हो सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है, 'सरकारी संस्थाओं समेत संस्थागत देखभाल केंद्रों में रहने वाले बच्चे मानव तस्करी के आसानी से शिकार हो सकते हैं।'

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement