मेक्सिको सिटी: मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीटो ने अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मुबारकबाद दी है और उनसे मिलने पर सहमति जताई है। प्रवासियों के खिलाफ ट्रंप की बयानबाजी से मेक्सिको के लोगों में गुस्सा पैदा हो गया था। पेना नीटो ने कहा कि उसने कल ट्रंप के साथ फोन पर हुई सौहार्दपूर्ण, मैत्रीपूर्ण एवं सम्मानजनक बातचीत के दौरान उन्हें डेमोक्रेट हिलेरी क्लिंटन पर उनकी चुनावी जीत की बधाई दी।
पेना ने अपने आधिकारिक आवास से कहा, मैंने नव निर्वाचित राष्ट्रपति से मिलने पर सहमति जताई ताकि वह दिशा स्पष्ट की जा सके, जिसमें दोनों देशों का रिश्ता आगे बढ़ेगा। प्राथमिकता यह रहेगी कि बैठक सत्तांतरण की अवधि के दौरान हो।
पेना ने कहा, मैं आशावान हूं। यह स्पष्ट है कि नई सरकार के आगमन के साथ रिश्तों में एक नए चरण की शुरूआत हो गई है लेकिन मेरा यह भी मानना है कि इसमें दोनों देशों के विकास के लिए एक बड़ा अवसर है। एक सरकारी अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि दोनों नेताओं ने ट्रंप के उस संकल्प के बारे में बात नहीं की, जिसमें उन्होंने मेक्सिको को सीमा पर एक बड़ी दीवार बनाने के लिए अरबों डॉलर देने के लिए विवश करने की बात कही थी।