Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. पूर्व पत्नी ने कहा मतीन मानसिक रोगी और ग़ुस्सैल था

पूर्व पत्नी ने कहा मतीन मानसिक रोगी और ग़ुस्सैल था

अमेरिका में फ्लोरिडा प्रांत के ऑर्लेन्डो में समलैंगिकों के एक नाइटक्लब ‘पल्स’ में अंधाधुंध गोलीबारी चलाने वाले संदिग्ध हमलावर उमर मतीन की पूर्व पत्नी सितोरा यूसूफई के मुताबिक मतीन दिमागी रूप से बीमार और गुस्सैल

India TV News Desk
Updated : June 13, 2016 11:39 IST
Sitora Yusufiy, Umar Mateen- India TV Hindi
Sitora Yusufiy, Umar Mateen

अमेरिका में फ्लोरिडा प्रांत के ऑर्लेन्डो में समलैंगिकों के एक नाइटक्लब ‘पल्स’ में अंधाधुंध गोलीबारी चलाने वाले संदिग्ध हमलावर उमर मतीन की पूर्व पत्नी सितोरा यूसूफई के मुताबिक मतीन दिमागी रूप से बीमार और गुस्सैल नेचर का था और पुलिस अफ़सर बनना चाहता था। यूसूफई ने संवाददाताओं से कहा कि उनकी शादी सिर्फ चार महीने चली लेकिन इस दौरान उसे कई बार मतीन के गुस्से का शिकार होना पड़ा। उन्होंने कहा 'परिवार के सदस्यों की मदद से वह वहां से निकल पायी और बाद में उनका तलाक हो गया।

सितोरा उमर से 2009 में ऑनलाइन मिली थी और कुछ महीने के रोमांस के बाद मार्च 2009 में उन्होंने शादी कर ली थी। उन्होंने बताया कि शुरु में मतीन न तो धार्मिक था और न ही हिंसक लेकिन धीरे-धीरे चीज़ें बदलने लगी और फिर मुझे अपनी सुरक्षा को लेकर डर लगने लगा। वह मुझे मेरे परिवार से बात नहीं करने देता था और छोटी-छोटी बात मुझे मारता-पीटता था।

सितोरा ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें नहीं लगता कि इस शूटिंग का धर्म से कोई लेना देना है। इसका सीधा संबंध उसकी मानसिक बीमारी से है। उन्होंने कहा कि मतीन दिमाग़ी तौर पर अस्थिर था और वह bipolar disorder (द्विध्रुवी विकार) का शिकार था।

ग़ौरतलब है कि इस हमले में 50 लोग मारे गए और 53 घायल हुए हैं।

उमर मतीन ने हमले से पहले इमरजेंसी नंबर पर किया था कॉल

उमर एस मतीन विश्व की सबसे बड़ी कंपनी जी4एस में काम करता था। हमले से पहले उसने इमरजेंसी नंबर पर कॉल किया था। कंपनी के प्रवक्ता डेविड स्टैरफिल्ड ने कहा, 'मतीन 10 सितंबर 2007 से ही इस कंपनी में काम करता था और वह ड्यूटी के दौरान हमेशा से अपने पास बंदूक रखा करता था। कंपनी में वह एक सुरक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत था।'

इससे पहले पुलिस ने कहा था कि संदिग्ध हमलवार 29 वर्षीय मतीन जो कि हमले के बाद पुलिस कार्रवाई में मारा गया, वह फ्लोरिडा का निवासी था और उसके माता पिता अफगानिस्तान से आकर यहां बसे थे। अमेरिकी खूफिया एजेंसी एफबीआई कहा था कि उमर मतीन ने हमले से पहले इमरजेंसी नंबर 919 पर कॉल किया था और आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी जतायी थी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement