लास वेगास: वैलेंटाइन डे के मौके पर शादी के बंधन में बंधने के इच्छुक प्रेमी जोड़ों को लास वेगास हवाईअड्डा झटपट शादी का लाइसेंस जारी कर रहा है। सिन सिटीज में होने वाली शादियों का प्रबंधन करने वाले क्लार्क काउंटी ने मैककैरान अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक लाइसेंस ब्यूरो खोला है। (न्यूजीलैंड: चुनाव में हार के चलते पूर्व प्रधानमंत्री ने किया सेवा-निवृत्ति का ऐलान )
यह ब्यूरो 17 फरवरी तक खुला रहेगा। अपनी शादी को सफल बनाने के लिए शनिवार को कई जोड़े इसके कार्यालय पहुंचे। स्थानीय अर्थव्यवस्था में विवाह उद्योग सालाना दो अरब डॉलर से ज्यादा राशि का योगदान देता है। क्लार्क काउंटी एक साल में करीब 80 हजार लाइसेंस जारी करता है जो अमेरिका के किसी भी अन्य कार्यालय के मुकाबले ज्यादा है।