Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. 'हाफिज पर पाक की कार्रवाई ढकोसला, करो भारत के हवाले'

'हाफिज पर पाक की कार्रवाई ढकोसला, करो भारत के हवाले'

वाशिंगटन: मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को पाकिस्तान में हिरासत में लिये जाने की घटना को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने एक ढकोसला बताते हुए जमात उद दावा प्रमुख को भारत के

India TV News Desk
Published on: February 23, 2017 12:02 IST
manish tewari calls pak action on hafiz saeed eye wash- India TV Hindi
manish tewari calls pak action on hafiz saeed eye wash

वाशिंगटन: मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को पाकिस्तान में हिरासत में लिये जाने की घटना को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने एक ढकोसला बताते हुए जमात उद दावा प्रमुख को भारत के सुपुर्द करने को कहा है। अटलांटिक काउंसिल में कल तिवारी ने संवाददाताओं के एक समूह से कहा, यह (पाकिस्तान की कार्रवाई) महज ढकोसला है। पाकिस्तानी अगर वाकई में गंभीर हैं तो उसे हाफिज सईद को भारत को सौंपने की जरूरत है।

एक प्रश्न पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि पब्लिक डोमेन और भारत की ओर से आधिकारिक माध्यमों के जरिये पाकिस्तान को उपलब्ध करायी गयी सामग्री, दोनों ही रूपों में सईद के खिलाफ पर्याप्त ठोस सबूत हैं। उन्होंने पूर्ववर्ती संप्रग सरकार के दौरान पाकिस्तान स्थित अन्य आतंकी संगठनों को लेकर कुछ इसी तरह के अनुभवों का हवाला देते हुए कहा, यह निश्चित रूप से एक ढकोसला है। संप्रग सरकार के दौरान पाकिस्तान में इन आतंकी संगठनों को अस्थायी तौर पर हिरासत में तो लिया गया था लेकिन बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया था।

तिवारी ने कहा कि आतंकवाद की समस्या के समाधान के लिये अमेरिका को पाकिस्तान पर दबाव बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, या तो अमेरिका आतंकवादी समूहों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के लिये या प्रयासों में चुनिंदा रख अपनाने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे या फिर पाकिस्तान का लोकतांत्रिक शासन आईएसआई एवं उसके तत्वों पर लगाम लगाए।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement