न्यूयॉर्क: एक बहुत ही पुरानी कहावत है कि जब ऊपर वाला देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है। यह कहावत कई लोगों की जिंदगी पर बिल्कुल सटीक बैठती हुई दिखाई देती है। यह कहावत अमेरिका के रहने वाले जेफ्री डेमार्को पर भी सटीक बैठती है जिन्होंने एक ही नंबर की लॉटरी पर दो बार जैकपॉट जीता और करोड़पति बन गए। उन्होंने एक ही नंबर के 2 लॉटरी टिकट खरीदे थे, और संयोग से दोनों पर ही एक-एक लाख डॉलर (दोनों मिलाकर 1.47 करोड़ रुपये) का इनाम निकल गया। इस तरह जेफ्री एक ही झटके में करोड़पति बन गए।
विजेता को नहीं हुआ यकीन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वर्जीनिया में रहने वाले जेफ्री ने लॉटरी के ये टिकट 12 सितंबर को खरीदे थे। उन्होंने जो नंबर चुना था वह था 1-8-12-21-27, और उन्होंने इसके 2 टिकट लिए थे। हालांकि जब लॉटरी के नतीजे निकले तो उनको एकबारगी विश्वास ही नहीं हुआ। उन्हें दोनों ही टिकटों पर एक-एक लाख डॉलर का इनाम निकला था। उन्होंने कहा कि हम अक्सर लोगों को बड़ी रकम जीतते हुए देखते हैं पर कभी हमारे मन में यह ख्याल नहीं आया कि ऐसा हमारे साथ भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि वह अभी तक तय नहीं कर पाए हैं कि जीती गई रकम का करना क्या है।
महिला के लिए लकी साबित हुआ था कोरोना
यूं तो पूरी दुनिया कोरोना वायरस से बुरी तरह परेशान है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की एक महिला के लिए यह वरदान साबित हुआ है। कोरोना वायरस से फैली महामारी के चलते इस महिला ने पूरे 10 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 5.2 करोड़ रुपये) की लॉटरी जीती है। महिला का कहना है कि कोरोना वायरस से फैली महामारी के चलते उसे अपनी यूरोप ट्रिप को कैंसिल करना पड़ा, और यदि ऐसा नहीं होता तो वह इस लॉटरी को कभी नहीं जीत पातीं। उन्होंने कहा कि ट्रिप कैंसिल होने की वजह से वह यूरोप नहीं जा पाईं और इस लॉटरी टिकट को खरीदने का मौका मिला। ये दोनों ही खबरें हमें यही बताती हैं कि जब किस्मत आपके ऊपर मेहरबान होती है तो कुछ भी हो सकता है।