Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ट्रंप की नीतियों पर गर्मागर्म बहस के चलते व्यक्ति ने दोस्त के साथ की ये हरकत

ट्रंप की नीतियों पर गर्मागर्म बहस के चलते व्यक्ति ने दोस्त के साथ की ये हरकत

वाशिंगटन: अपनी तरह की एक अजीबोगरीब घटना में एक व्यक्ति ने अपने साथ कमरे में रह रहे व्यक्ति के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आव्रजन नीतियों को लेकर हुई गर्मागर्म बहस के बाद उसका

India TV News Desk
Published on: January 25, 2017 11:54 IST
man bites roommate ear off over trump fear- India TV Hindi
man bites roommate ear off over trump fear

वाशिंगटन: अपनी तरह की एक अजीबोगरीब घटना में एक व्यक्ति ने अपने साथ कमरे में रह रहे व्यक्ति के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आव्रजन नीतियों को लेकर हुई गर्मागर्म बहस के बाद उसका कान चबा लिया। हमला करने वाले व्यक्ति को डर है कि उसे मेक्सिको वापस भेज दिया जाएगा। मीडिया में आई खबरों के अनुसार, पीडि़त की पहचान मार्को ओर्टिज (30) के रूप में हुई है। उसके साथ रहने वाले व्यक्ति ने सोमवार सुबह लगभग छह बजकर 45 मिनट पर उसका कान चबा लिया। तब वह पास के गैस स्टेशन पर मदद मांगने के लिए भागा।

ओर्टिज ने कहा कि पेनसिल्वानिया के पीटर्सबर्ग में उनके फ्लैट में उनके दोस्त ने अपने दांतों से उनका कान चबा दिया और उन्हें लहुलुहान कर दिया। ओर्टिज ने कहा, जब उसने उसे चबाया, मैंने देखा। मैंने एक छोटा टुकड़ा फर्श पर पड़ा देखा और फिर मैंने खून बहता देखा। दोनों ही व्यक्ति मेक्सिको से हैं। ओर्टिज कल तड़के ही घर लौटा था। तभी दोनों में ट्रंप के मुद्दे पर विवाद हो गया। ओर्टिज ने कहा कि उसके फ्लैट में रहने वाला साथी बियर पी रहा था और खबरें देख रहा था। तब अमेरिका के नए राष्ट्रपति की आव्रजन नीतियों और मेक्सिको के लोगों के खिलाफ की जाने वाली भाषणबाजी से पैदा हुए डर से तनाव बढ़ गया।

उन्होंने कहा, जब भी वह शराब पीता है, वह पागल हो जाता है। वह यही कहता है कि यदि डोनाल्ड ट्रंप मुझे बाहर निकालने वाला है, तो इससे पहले कि कोई मुझे मार डाले, मैं बहुत से लोगों को मार डालूंगा और खुश रहूंगा। ओर्टिज ने कहा कि उसके रूममेट ने उसकी उंगली तोड़ दी और उसके कान का एक बड़ा हिस्सा चबा डाला। इसके साथ ही उसने ओर्टिज को जान से मार डालने की धमकी भी दी। तभी ओर्टिज किसी तरह बचकर भाग निकला। पुलिस ने ओर्टिज का कान बरामद कर लिया और डॉक्टरों ने उसे वापस लगा दिया। पुलिस अब भी हमलावर की तलाश कर रही है। ओर्टिज का कहना है कि उसका रूममेट अमेरिका में वैध रूप से ही रह रहा था।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement