लॉस एंजेलिस: अमेरिका के लॉस एंजेलिस में लू के थपेड़ों के बीच 10 से अधिक घंटों तक करीब 140,000 घरों में बिजली गुल रही। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बिजली की कटौती शनिवार शाम से रविवार सुबह तक रही। दरअसल, लॉस एंजेलिस डिपार्टमेंट ऑफ वाटर एंड पावर (एलएडीडब्ल्यूपी) संयंत्र में आग लगने के बाद विस्फोट होने से शहर में बिजली गुल हो गई थी। (पनामागेट मामला: नवाज शरीफ के खिलाफ JIT ने सुप्रीम कोर्ट को सौंपी रिपोर्ट)
एलएपीडब्ल्यूडी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, शनिवार शाम को 230 किलोवाट उपकरण में आग लगने के बाद विस्फोट हो गया था। इसी उपकरण के जरिए हाई वोल्टेज बिजली का आसपास के क्षेत्र में वितरण होता है।
एनबीएलसीए के मुताबिक, यह आग भंडारण वॉल्ट में लगी थी, जहां 50,000 गैलन से अधिक खनिज तेल रखा हुआ था। लॉस एंजेलिस फायर डिपार्टमेंट पब्लिक सर्विस अधिकारी ब्रायन हम्फ्रे का कहना है कि आग 'तकनीकी खराबी' के कारण दुर्घटनावश लगी।