Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका: आपराधिक जांच के दायरे में हैं डोनाल्ड ट्रंप के वकील माइकल कोहेन

अमेरिका: आपराधिक जांच के दायरे में हैं डोनाल्ड ट्रंप के वकील माइकल कोहेन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निजी वकील माइकल कोहेन अपने व्यापारिक सौदों की वजह से न्यूयॉर्क में कई महीनों से आपराधिक जांच के दायरे में हैं...

Reported by: IANS
Updated : April 14, 2018 20:02 IST
Lawyer of Donald Trump Michael Cohen under criminal investigation | AP Photo
Lawyer of Donald Trump Michael Cohen under criminal investigation | AP Photo

न्यूयॉर्क: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निजी वकील माइकल कोहेन अपने व्यापारिक सौदों की वजह से न्यूयॉर्क में कई महीनों से आपराधिक जांच के दायरे में हैं। न्याय विभाग ने यह जानकारी दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह खुलासा शुक्रवार को अदालत में हुए ड्रामे के बीच हुआ। कोहेन के दस्तावेजों को लेकर की गई एक भारी छापेमारी के पहले कोहेन के वकीलों और ट्रंप के वकीलों में तीखी बहस हुई। कोहेन के वकील ने इस मामले में अस्थायी रूप से रोक लगाने की मांग के साथ याचिका दायर की है। 

उन्होंने अदालत से संघीय अभियोजकों द्वारा जब्त कुछ दस्तावेजों के इस्तेमाल पर रोक लगाने का अनुरोध किया है, जिसे उन लोगों ने जब्त किया था। कोहेन शुक्रवार को अदालत में पेश नहीं हुए और उन्हें अपराध करने का आरोपी नहीं बनाया गया। अभियोजकों को सबूतों का इस्तेमाल करने से रोकने के लिए कोहेन की याचिका के बारे में प्रतिक्रिया देते हुए न्यूयॉर्क में अमेरिकी अटॉर्नी ने दावा किया कि ये छापे कोहेन के आपराधिक आचरण के खिलाफ सबूत तलाशने के लिए संघीय न्यायाधीश के निर्देश पर मारे गए थे, ‘जिसके लिए कोहेन आपराधिक जांच के दायरे में हैं।’

अदालत में दाखिल याचिका में विस्तार से नहीं खुलासा हुआ कि कोहेन किस अपराध के लिए जांच के दायरे में हैं। हालांकि, इसमें तलाशी को लेकर न्याय विभाग द्वारा जारी खुलासे शामिल हैं, जिसमें कोहेन के आवास, होटल के कमरे, कार्यालय, सेफ्टी डिपॉजिट बॉक्स और दो सेल फोन की जांच की बात कही गई है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement