Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने टीवी इंटरव्यू को बीच में क्यों छोड़ा, जानिए पूरी खबर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने टीवी इंटरव्यू को बीच में क्यों छोड़ा, जानिए पूरी खबर

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को एक समाचार चैनल के साथ चल रहे साक्षात्कार को अचानक समाप्त कर दिया

Reported by: Bhasha
Updated : October 21, 2020 15:03 IST
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने टीवी इंटरव्यू को बीच में क्यों छोड़ा, जानिए पूरी डिटेल
Image Source : FILE अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने टीवी इंटरव्यू को बीच में क्यों छोड़ा, जानिए पूरी डिटेल

एरी (अमेरिका): अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को एक समाचार चैनल के साथ चल रहे साक्षात्कार को अचानक समाप्त कर दिया और कहा कि वह इस मामले में सटीकता के लिए उसके प्रसारण से पहले इसका एक वीडियो जारी करने पर विचार कर रहे हैं। ‘सीबीएस न्यूज’ पर ‘60 मिनट’ नामक यह साक्षात्कार रविवार को प्रसारित होने वाला है। साक्षात्कार वरिष्ठ पत्रकार लेस्ली स्टाल ने लिया है। 

ट्रम्प ने मंगलवार दोपहर बाद ट्वीट कर कहा, ‘‘मुझे आपको सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि रिपोर्टिंग में सटीकता के लिए, मैं लेस्ली स्टाल के साथ अपने ‘60 मिनट्स’ साक्षात्कार को उसके प्रसारण से पहले पोस्ट करने पर विचार कर रहा हूं! ऐसा इसलिए किया जाएगा ताकि हर कोई पूरी तरह से एक फर्जी और पक्षपातपूर्ण साक्षात्कार की एक झलक देख सके।’’ 

एरी, पेन्सिलवेनिया में अपनी चुनावी रैली के लिए व्हाइट हाउस से रवाना होने के तुरंत बाद राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘हर किसी को सुस्त जो बाइडेन के हालिया साक्षात्कार के साथ इस भयानक चुनावी चाल की तुलना करनी चाहिए!’’ ट्रम्प ने एक अन्य ट्वीट में कहा, "लेस्ली स्टाल व्हाइट हाउस में साक्षात्कार के बाद मास्क नहीं पहने हुई थीं। अभी बताने के लिए और भी बहुत कुछ है।’’ ‘सीएनएन’ और ‘द हिल’ सहित कई समाचार संगठनों ने बताया कि ट्रम्प ने साक्षात्कार को अचानक बीच में छोड़ दिया। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement