Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. आखिर क्यों ओबामा ने कहा "हर चीज़ का बिल चुकाते हैं"

आखिर क्यों ओबामा ने कहा "हर चीज़ का बिल चुकाते हैं"

वाशिंगटन: बुलबुले से बाहर निकलने का इंतजार कर रहे है निर्वमान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस आम धारणा को तोड़ते हुए कि वह व्हाइट हाउस में करदाताओं के पैसों से रहते हैं, उन्होंने कहा

India TV News Desk
Published : January 16, 2017 17:16 IST
know why obama said he pay for everything- India TV Hindi
know why obama said he pay for everything

वाशिंगटन: बुलबुले से बाहर निकलने का इंतजार कर रहे है निर्वमान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस आम धारणा को तोड़ते हुए कि वह व्हाइट हाउस में करदाताओं के पैसों से रहते हैं, उन्होंने कहा कि उन्होंने शौचालय के पेपर की कीमत सहित अपने परिवार के सभी खर्चों को वहन किया है।

ओबामा ने कहा कि आप जानते हैं कि उन्होंने जिक्र किया कि कैसे इस काम में उनकी मोटी चमड़ी हो गई है। एक चीज है जब हम छुट्टियों पर जाते हैं तो लोग कहते हैं कि करदाताओं के पैसे खर्च कर रहे हैं। नहीं नहीं, असल में वह सब पर खर्च करते हैं।

उन्होंने यह बात इस आम धारणा को तोड़ते हुए कही कि वह अपना जीवन करदाताओं के पैसों पर बिताते हैं और उन्होंने कभी भी अपने पैसों का इस्तेमाल नहीं किया। अपने आखिरी साक्षात्कार में ओबामा ने सीबीएस न्यूज से कहा, सिर्फ एक चीज है जिस का उन्होंने भुगतान नहीं किया, वह सीक्रेट सर्विस और विमान है और संचार क्योंकि मेरे पास कोई विकल्प नहीं होते हैं।

अपने उत्ताधिकारी डोनाल्ड ट्रंप को 20 जनवरी को सत्ता सौंपने से पहले यह उनका अंतिम साक्षात्कार है। ओबामा ने कहा आप जानते हैं कि हम यहां तक कि व्हाइट हाउस में शौचालय पेपर तक खुद खरीदते हैं। यह मुफ्त नहीं है। हर महीने के अंत में उन्हें राशन का बिल मिलता है। हमारे टूटपेस्ट, ऑरेंज जूस सबका भुगतान होता है। लेकिन यह सही है कि मैं अक्सर बटुआ नहीं रखता हूं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement