Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. केन ने डोनाल्ड ट्रंप के खतरनाक विचारों की आलोचना की

केन ने डोनाल्ड ट्रंप के खतरनाक विचारों की आलोचना की

फार्मविले: अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार टिम केन ने अधिक देशों द्वारा परमाणु हथियार एकत्र करने को समर्थन देने संबंधी डोनाल्ड ट्रंप के खतरनाक विचारों एवं आतंकवाद से निपटने के लिए कोई योजना

India TV News Desk
Updated : October 05, 2016 14:32 IST
Tim Kaine- India TV Hindi
Tim Kaine

फार्मविले: अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार टिम केन ने अधिक देशों द्वारा परमाणु हथियार एकत्र करने को समर्थन देने संबंधी डोनाल्ड ट्रंप के खतरनाक विचारों एवं आतंकवाद से निपटने के लिए कोई योजना नहीं होने को लेकर उनकी कड़ी आलोचना की। सीनेटर केन और उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी माइक पेंस के बीच कल रात यहां उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों की पहली एवं एकमात्र बहस में तीखा वाद विवाद हुआ। दोनों उम्मीदवार प्रवासियों, आतंकवाद एवं सीरियाई युद्ध के मामलों पर एक दूसरे की बात में बार बार हस्तक्षेप करते दिखाई दिए।

बहस की मध्यस्थ सीबीएस न्यूज की एलेने क्विजानो ने जब यह प्रश्न पूछा कि क्या अमेरिका आज अधिक सुरक्षित है, तो केन ने कहा कि कुछ तरीकों से अमेरिका को आतंकवादियों का खतरा कम हुआ है क्योंकि अलकायदा का नेता ओसामा बिन लादेन मारा गया है और ईरानी परमाणु कार्यक्रम को रोक दिया गया है। उन्होंने आतंकवाद से निपटने के लिए कोई योजना नहीं होने और अमेरिका की सेना एवं उसके जनरलों का अपमान करने को लेकर ट्रंप की आलोचना की।

हिलेरी ने अपना पूरा जीवन जनसेवा और देश के लोगों की भलाई के लिए समर्पित कर दिया: केन

केन ने कहा कि हिलेरी ने अपना पूरा जीवन जनसेवा और देश के लोगों की भलाई के लिए समर्पित कर दिया जबकि उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप ने हमेशा खुद को पहले रखा। उन्होंने कहा, ट्रंप ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर अपनी मुहिम एक ऐसे भाषण से आरंभ की जिसमें उन्होंने मेक्सिको के लोगों को बलात्कारी एवं अपराधी कहा और उन्होंने बहुत ही अपमानजनक एवं निंदनीय झूठ बोला कि राष्ट्रपति ओबामा का जन्म अमेरिका में नहीं हुआ।

डोनाल्ड ट्रंप के पास कोई योजना नहीं: केन

केन ने ट्रंप की आलोचना करते हुए कहा, डोनाल्ड ट्रंप के पास कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके पास एक गोपनीय योजना है और इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं ISIS के बारे में सभी जनरलों से अधिक जानता हूं और इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं रणनीति बनाने में मदद करने के लिए जनरलों को बुलाउंगा और अंतत: उन्होंने कहा कि मैं सभी जनरलों को नौकरी से निकाल दूंगा।

ट्रंप सेना का अपमान करते हैं और उसे आपदा करार देते हैं

उन्होंने कहा कि ट्रंप के पास केवल खतरनाक विचार हैं। वह सेना का अपमान करते हैं और उसे आपदा करार देते हैं। केन ने डकोटा में स्थित स्मारक माउंट रशमोर का जिक्र करते हुए कहा, उन्हें तानाशाह पसंद हैं। उन्होंने (रूस के राष्ट्रपति) व्लादिमीर पुतिन, (उत्तर कोरिया के नेता) किम जोंग उन, (लीबिया के पूर्व तानाशाह) मुहम्मद गद्दाफी और (इराक के पूर्व राष्ट्रपति) सद्दाम हुसैन के साथ अपना निजी माउंट रशमोर बनाया है। माउंट रशमोर स्मारक एक ऐसी मूर्तिकला है जिसमें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपतियों के चेहरे अंकित हैं।

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement