Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. व्हाइट हाउस में लौटे कोरोना से संक्रमित हुए राष्ट्रपति ट्रंप, पत्रकारों की बढ़ी चिंता

व्हाइट हाउस में लौटे कोरोना से संक्रमित हुए राष्ट्रपति ट्रंप, पत्रकारों की बढ़ी चिंता

कोरोना वायरस से संक्रमित अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के अस्पताल से व्हाइट हाउस लौटने के बाद उनके समाचार देने वाले पत्रकारों के लिए यह चिंता का विषय बन गया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 06, 2020 14:23 IST
Donald Trump- India TV Hindi
Image Source : PTI Donald Trump

कोरोना वायरस से संक्रमित अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के अस्पताल से व्हाइट हाउस लौटने के बाद उनके समाचार देने वाले पत्रकारों के लिए यह चिंता का विषय बन गया है। व्हाइट हाउस के समाचार देने वाले तीन पत्रकार हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे, जिसके लिए मास्क पहनने जैसे सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने को जिम्मेदार ठहराया गया है। वहीं सोमवार को व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कायले मैकनेनी के वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद पत्रकारों में बेचैनी और बढ़ गई। पत्रकार इस बात को लेकर चिंतित हैं कि अगर संक्रमित ट्रम्प ने उन्हें संवाददाता सम्मेलन के लिए बुलाया तो उनकी सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जाएगी। 

मैकनेनी के संक्रमित पाए जाने के बाद ‘फॉक्स न्यूज’ के संवाददाता जॉन रॉबर्ट्स ने भी अपनी जांच कराई। उन्होंने मैकनेनी से गत बृहस्पतिवार को मुलाकात की थी। उस दैरान मैकनेनी और उनके सहयोगी ने मास्क नहीं पहना था। उनकी सहयोगी भी बाद में वायरस से संक्रमित पाई गईं। हालांकि जांच में रॉबर्ट्स के संक्रमित ना होने की पुष्टि हुई है। ‘अमेरिकन अर्बन रेडियो नेटवर्क’ की संवाददाता अप्रैल राईन ने कहा कि वह ट्रम्प और उनकी टीम पर काफी गुस्सा हैं, जिन्होंने उनके सहयोगियों की जान को खतरे में डाला। ‘सीएनएन’ की कैटलिन कॉलिंस ने कहा कि यह बेहद ‘‘गैर जिम्मेदाराना’’ था। 

‘एबीसी न्यूज’ के जॉनथन कार्ल ने कहा, ‘‘ यह काफी निराशाजनक है सच कहूं तो यह आपको काफी क्रोधित करता है।’’ इस बीच, व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जुड डीरे ने कहा कि ट्रम्प उनसे जुड़े समाचार देने वालों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को गंभीरता से लेते हैं। उन्होंने कहा कि व्हाइट हाउस राष्ट्रपति की यात्रा के दौरान मौजूदा सीडीसी दिशा-निर्देशों और कोविड-19 के संक्रमण को सीमित करने के सभी तरीकों का पालन करता है। ‘व्हाइट हाउस कॉरेस्पॉन्डेंट्स एसोसिएशन’ ने संवाददाता सम्मेलन कक्ष के दरवाजे पर ‘मास्क आवश्यक है’ लिखा है। कार्ल ने कहा, ‘‘ वे लोग जो आदतन उस नियम का पालन नहीं करते हैं, वे व्हाइट हाउस के कर्मचारी हैं।’’ 

‘सीबीएस न्यूज’ की संवाददाता वेइजिया जियांग ने बताया कि मास्क ना पहनने पर सवाल करने पर उनका कहना होता है कि कोविड-19 की जांच रिपोर्ट में उनके संक्रमित ना होने की पुष्टि हुई है। जबकि डॉक्टरों का कहना है कि जांच में संक्रमित ना होने की पुष्टि होने का मतलब यह नहीं है कि आप संक्रमित नहीं हो सकते।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement