Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिकी लेखिका ने लगाया डोनाल्‍ड ट्रंप पर रेप का आरोप, ट्रंप ने दिया ये बयान

अमेरिकी लेखिका ने लगाया डोनाल्‍ड ट्रंप पर रेप का आरोप, ट्रंप ने दिया ये बयान

अमेरिका में एक लेखिका ने देश के सर्वोच्च पद पर बैठे डोनाल्ड ट्रंप पर रेप का आरोप लगाया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 22, 2019 9:10 IST
Donald trump- India TV Hindi
Donald trump

अमेरिका में एक लेखिका ने देश के सर्वोच्‍च पद पर बैठे डोनाल्‍ड ट्रंप पर रेप का आरोप लगाया है। अमेरिकी कॉलमिस्‍ट इ जीन कैरोल ने आरोप लगाया है कि 90 के दशक में मैनहट्टन के एक डिपार्टमेंट स्टोर के ड्रेसिंग रूम में ट्रंप ने उनका रेप किया। हालांकि आरोपों के चर्चा में आने के बाद राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने इन्हें खारिज किया है। ट्रंप की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 'मैं कभी इस महिला से नहीं मिला।'

ट्रंप पर बलात्‍कार का यह आरोप उसी महिला द्वारा लिखी किताब में लगाया गया है। लेखिका ने ट्रंप पर यह आरोप एक किताब 'हीडियस मैन' (hideous men) में लगाया है। कैरोल ने लिखा कि '1995 या 1996 में बर्गडॉर्फ गुडमैन में उनकी दोस्‍ती ट्रम्प से हुई। एक दिन ट्रंप ने उसे ड्रेसिंग रूम की दीवार पर धक्का दिया, और निर्वस्‍त्र होकर सारा जोर उस पर लगा दिया।' कैरोल ने कहा कि 'भारी संघर्ष में उन्होंने ट्रंप को धक्का दिया और स्टोर से भाग गई।'

कैरोल की नई किताब के एक अंश में और न्यूयॉर्क पत्रिका द्वारा शुक्रवार को प्रकाशित इस लेख में खुलासा किया गया है कि वह राष्ट्रपति बनने से पहले ट्रम्प पर यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाने वाली कम से कम 16 वीं महिला हैं। 

ट्रंप ने कहा 'यह घटना कभी हुई ही नहीं।'

अपने बचाव में ट्रंप की ओर से जारी बयान में कहा गया कि 'यह घटना कभी हुई ही नहीं।' अपने बयान में, ट्रंप ने आरोप को  'फेक न्यूज' कहा और कहा कि कोई सबूत नहीं है. ट्रंप ने कहा- 'कोई टिप्पणी नहीं? कोई सर्विलांस नहीं? कोई वीडियो नहीं? कोई रिपोर्ट नहीं? आसपास कोई सेल्स अटेंडेंट नहीं। मैं इस बात की पुष्टि करने के लिए बर्गडॉर्फ गुडमैन को धन्यवाद देना चाहूंगा कि उनके पास ऐसी किसी भी घटना का कोई वीडियो फुटेज नहीं है, क्योंकि ऐसा कभी नहीं हुआ।'

Latest World News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement