Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी को लेकर जॉन मैक्केन ने ट्रंप से वापस लिया समर्थन

महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी को लेकर जॉन मैक्केन ने ट्रंप से वापस लिया समर्थन

वॉशिंगटन: अमेरिका में वर्ष 2008 के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवार रह चुके सीनेटर जॉन मैक्केन ने डोनाल्ड ट्रंप की कथित ओछी टिप्पणियों के चलते उनसे अपना समर्थन औपचारिक

India TV News Desk
Published : October 09, 2016 9:38 IST
john mccain has withdrawn support from trump- India TV Hindi
john mccain has withdrawn support from trump

वॉशिंगटन: अमेरिका में वर्ष 2008 के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवार रह चुके सीनेटर जॉन मैक्केन ने डोनाल्ड ट्रंप की कथित ओछी टिप्पणियों के चलते उनसे अपना समर्थन औपचारिक रूप से वापस ले लिया है जिससे ट्रंप के व्हाइट हाउस अभियान को झटका लगा है। मैक्केन ने कल एक बयान में कहा, मैं हमारी पार्टी के प्रत्याशी को समर्थन देना चाहता था। वह मेरी पसंद नहीं थे लेकिन पूर्व में दावेदार होने के नाते मैंने सोचा कि यह महत्वपूर्ण है कि मैं इस तथ्य का सम्मान करूं कि डोनाल्ड ट्रंप ने हमारी पार्टी के नियमों के अनुसार डेलिगेट्स का विश्वास बहुमत से जीता है।

रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं की ओर से ट्रंप से समर्थन वापस लेने वालों में मैक्केन नया नाम हैं। उन्होंने कहा कि लेकिन ट्रंप का इस हफ्ते का व्यवहार और महिलाओं के बारे में उनकी ओछी टिप्पणियां और यौन हमलों के बारे में शेखी बघारने वाली बात के सामने आने के बाद उनकी उम्मीदवारी को सशर्त समर्थन देना भी असंभव है।

अपनी पत्नी का संदर्भ देते हुए मैक्केन ने कहा, सिंडी और मैं डोनाल्ड ट्रंप को वोट नहीं देंगे। उन्होंने कहा, मैंने कभी भी डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को वोट नहीं दिया है और हम हिलेरी क्लिंटन को भी वोट नहीं देंगे। हम रिपब्लिकन पार्टी की ओर से ऐसे उम्मीदवार को वोट देंगे जो राष्ट्रपति बनने के योग्य है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement