वॉशिंगटन: अमेरिका के उप राष्ट्रपति जो बाइडन ने निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कहा है कि बड़े हो जाइए। बाइडन ने सत्ता हस्तांतरण के मामले में ओबामा प्रशासन को लेकर ट्रंप की शिकायत खारिज कर दी।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
उप राष्ट्रपति ने एक कार्यक्रम में कहा कि अब ट्रंप के वयस्क होने का समय आ गया है। उन्होंने गुरुवार को कहा, ‘आप राष्ट्रपति हैं। आपको कुछ करना है। हमें दिखाइए कि आपके पास क्या है?’
उप राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप को विधेयक प्रस्तावित करने होंगे जिसका आकलन कांग्रेस और जनता करेगी। उन्होंने कहा कि निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से अमेरिकी खुफिया समुदाय की सरेआम आलोचना करना खरतनाक बात है।