Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. भारत-अमेरिका आपसी सहयोग से कर सकते हैं महत्वपूर्ण काम: व्हाइट हाउस

भारत-अमेरिका आपसी सहयोग से कर सकते हैं महत्वपूर्ण काम: व्हाइट हाउस

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लाओस में हुई मुलाकात के लगभग एक सप्ताह बाद व्हाइट हाउस ने कहा है कि जब भारत और अमेरिका सहयोग करते हैं तो वे सिर्फ

Bhasha
Published : September 15, 2016 8:48 IST
Josh Earnest- India TV Hindi
Josh Earnest

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लाओस में हुई मुलाकात के लगभग एक सप्ताह बाद व्हाइट हाउस ने कहा है कि जब भारत और अमेरिका सहयोग करते हैं तो वे सिर्फ अपने लिए ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए बेहद महत्वपूर्ण कामों को अंजाम दे सकते हैं। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कल संवाददाताओं को बताया, अमेरिका और भारत कई साझा प्राथमिकताओं पर एकसाथ काम करते रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस बात को लेकर बेहद संशय था कि अगर भारत जलवायु परिवर्तन की समस्या का हल निकालने के लिए सकारात्मक रूप से जुड़ने के लिए तैयार नहीं होता है तो क्या पेरिस जलवायु परिवर्तन हो पाएगा? लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसा करके दिखाया। उन्होंने राष्ट्रपति ओबामा और अन्य वैश्विक नेताओं से लगातार विमर्श किया।

अर्नेस्ट ने एक सवाल के जवाब में कहा, लेकिन मुझे लगता है कि यह इस बात का प्रमाण है कि दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्र जब आपस में सहयोग करते हैं तो वे बेहद महत्वपूर्ण कार्यों को अंजाम दे सकते हैं। इन कार्यों का महत्व सिर्फ दो देशों के लिए नहीं बल्कि पूरे ग्रह के लिए होता है और राष्ट्रपति को भारत एवं अमेरिका के उन संबंधों की विरासत पर गर्व है, जिन्हें प्रधानमंत्री मोदी एवं राष्ट्रपति ओबामा के नेतृत्व में स्थापित किया गया।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement