Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहा अत्याचार, भारत ने UN में उठाया मुद्दा

पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहा अत्याचार, भारत ने UN में उठाया मुद्दा

वैश्विक स्तर पर भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान की पोल खोल दी है। यूएनएचआरसी में भारत की ओर से संयुक्त राष्ट्र के सचिव पवन कुमार बाधे ने पाकिस्तान में आंतकवाद को पनपने और अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार का आरोप लगाया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 02, 2021 16:46 IST
India’s Statement as Right of Reply  to statements made by Pakistan
Image Source : ANI वैश्विक स्तर पर भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान की पोल खोल दी है। 

वाशिंगटन: वैश्विक स्तर पर भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान की पोल खोल दी है। यूएनएचआरसी में भारत की ओर से संयुक्त राष्ट्र के सचिव पवन कुमार बाधे ने पाकिस्तान में आंतकवाद को पनपने और अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने इस बात को नजरअंदाज किया है कि आतंकवाद मानवाधिकारों के हनन का सबसे खराब रुप है और आतंकवाद के समर्थक मानव अधिकारों का सबसे बुरा हनन करते हैं। इसके साध ही बाधे ने कहा कि पाकिस्तान के नेताओं ने स्वीकार किया है कि उनका देश आतंकवादी की फैक्ट्री बन गया है।

भारत ने संयुक्त राष्ट्र के मंच से कहा कि सरकार के खिलाफ बोलने वाले लोगों की पाकिस्तान में असाधारण हत्याएं कर दी जाती है। निंदा कानून लगाकर उन्हें जेल में डाल दिया जाता है। पाकिस्तान में हिंदू, ईसाइयों और अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का बड़े पैमाने पर उत्पीड़न किया जा रहा है। इन सब मामलों में राज्य की सुरक्षा एजेंसियां भी इन सब मामलों में शामिल होती हैं।

बाधे ने कहा कि इस मंच के सभी सदस्य इस बात से वाकिफ हैं कि पाकिस्तान आतंकवादियों को पेंशन देता है और संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादियों की सबसे ज्यादा संख्या भी इसी देश में है। उन्होंने यह भी कहा कि यूएनएचआरसी को पाकिस्तान से पूछना चाहिए कि आजादी के बाद अल्पसंख्यक समुदाय जैसे हिंदू, ईसाइयों और सिखों की संख्या में भारी कमी क्यों आई है।

उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों के पवित्र और प्राचीन स्थलों पर हर दिन हमला किया जाता है और उन्हें नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement