Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका: ग्लोबल रोबोटिक्स ओलंपियाड में भारतीयों ने जीते दो पुरस्कार

अमेरिका: ग्लोबल रोबोटिक्स ओलंपियाड में भारतीयों ने जीते दो पुरस्कार

अमेरिका में हुए पहले ग्लोबल रोबोटिक्स ओलंपियाड में सात भारतीय छात्रों के एक समूह ने दो पुरस्कार जीते हैं।

Edited by: India TV News Desk
Published : July 19, 2017 12:46 IST
 Indians win two award at Global Robotics Olympiad
Indians win two award at Global Robotics Olympiad

वाशिंगटन: अमेरिका में हुए पहले ग्लोबल रोबोटिक्स ओलंपियाड में सात भारतीय छात्रों के एक समूह ने दो पुरस्कार जीते हैं। इस प्रतियोगिता में 157 देशों ने भाग लिया था। एक बयान के अनुसार, वाशिंगटन में फर्स्ट ग्लोबल द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय रोबोटिक्स चुनौती प्रतियोगिता में मुंबई के रहने वाले इन छात्रों ने झांग हेंग इंजीनियरिंग डिजाइन अवॉर्ड का स्वर्ण पदक और ग्लोबल चैलेंज मैच में कांस्य पदक अपने नाम किया। इस भारतीय टीम का नेतृत्व 15 वर्षीय रहेश ने किया था जो समूह का सबसे छोटा सदस्य है। अन्य सदस्यों में टीम के प्रवक्ता आदिव शाह, समूह के रणनीतिकार हर्ष भट्ट, टीम विश्लेषक वात्सायन, रोबोट रणनीतिग्य अध्ययन, रोबोट नियंत्रक तेजस और रोबोट संचालक राघव शामिल हैं। (ट्रंप ने जॉन हंट्समैन को रूस में देश का नया राजदूत किया)

समूह ने अपने फेसबुक पेज पर ने कहा, यह बहुत रोमांचक रहा कि हमलोग अपने वादे को पूरा करने में सफल रहे, हमें फर्स्ट ग्लोबल चैलेंज 2017 में बहुत मजा आया। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता समारोह में अफगानिस्तान की सभी महिला टीम को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा क्योंकि अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने उनके वीजा को दो बार अस्वीकार कर दिया था। हालांकि अंतिम क्षणों में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हस्तक्षेप के कारण वे लोग प्रतियोगिता में भाग ले सके। मेक्सिको सिटी अगले साल इस प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा।

अफगान टीम ने साहसिक उपलब्धियों के लिए राजा चेरकाओई अल मौर्स्ली पुरस्कार जीता। डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप सुबह प्रतियोगिता स्थल पर जाकर उनसे मिलीं। अफगान टीम के मेंटर व सॉफ्टवेयर इंजीनियर अलीरेजा मेहरबान ने कहा, हम आतंकवादी नहीं हैं। हम साधारण लोग हैं, जिनके पास विचार हैं। हमें अपनी दुनिया को बेहतर बनाने का मौका चाहिए। यह हमारा मौका है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement