न्यूयार्क: अमेरिका के पेंसिल्वेनिया और न्यूयॉर्क क्षेत्र के पास एक जलाशय में डूबने से एक भारतीय छात्र की मौत हो गई। मीडिया में आयी खबरों में इसकी जानकारी दी गयाी है। इसमें कहा गया है कि मृत छात्र की पहचान अर्पित गोयल (24) के रूप में की गयी है और वह बफेलो विश्वविद्यालय का छात्र था।
पिछले सप्ताह बुधवार की शाम को वारेन काउंटी में स्थित अलेघेनी जलाशय में डूबने से गोयल की मौत हो गई। पोस्ट जर्नल की खबर के अनुसार गोयल को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया।
खबर के अनुसार, वारेन काउंटी के मुख्य उप कोरोनर (मौत के कारण की जांच करने वाले अधिकारी) टोनी चीमेंटी ने कहा कि गोयल अपने दोस्तों के साथ काउंटी आया था और किन्जुआ तट पर वह और उसके साथी जलाशय में तैर रहे थे।
चीमेंटी ने कहा कि गोयल की मौत दुर्घटनावश डूबने के कारण हुई।