Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. भारतीय अमेरिकी मतदाताओं ने राष्ट्रपति पद के संभावित डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बाइडेन को दिया समर्थन

भारतीय अमेरिकी मतदाताओं ने राष्ट्रपति पद के संभावित डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बाइडेन को दिया समर्थन

भारतीय मूल के अमेरिकी और अन्य एशियाई देशों के अमेरिकी मतदाताओं ने अमेरिका में 2020 में होने जा रहे राष्ट्रपति पद के चुनाव में संभावित डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन का साथ देने का मन बना लिया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 29, 2019 13:24 IST
भारतीय अमेरिकी मतदाताओं ने राष्ट्रपति पद के संभावित डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बाइडेन को दिया समर्थन
भारतीय अमेरिकी मतदाताओं ने राष्ट्रपति पद के संभावित डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बाइडेन को दिया समर्थन

वाशिंगटन: भारतीय मूल के अमेरिकी और अन्य एशियाई देशों के अमेरिकी मतदाताओं ने अमेरिका में 2020 में होने जा रहे राष्ट्रपति पद के चुनाव में संभावित डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन का साथ देने का मन बना लिया है। भारतीय-अमेरिकी और अन्य एशियाई-अमेरिकी और प्रशांत द्वीप समूह (एएपीआई) के सदस्यों ने 26 अक्टूबर को लास वेगास में बाइडेन के लिए एएपीआई नाम से एक कार्यक्रम शुरू किया। 

सोमवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘बाइडेन के लिए एएपीआई वास्तव में एशियाई-अमेरिकी और प्रशांत द्वीपसमूह समर्थकों का एक राष्ट्रीय नेटवर्क है, जो बाइडेन की तमाम उपलब्धियों और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई करने और मध्यम वर्ग को मजबूत बनाने के उद्देश्य से उनके दृष्टिकोण के प्रचार के लिए काम कर रहा है।’’

उसने कहा कि बाइडेन के लिए एएपीआई फोन बैंकों, प्रचार, सामुदायिक कार्यक्रम चलाने और धन एकत्रित करने की गतिविधियों के लिए नेटवर्क के सदस्यों की भर्ती करेगा, उन्हें प्रशिक्षण देगा और तैनात करेगा। 

बाइडेन फॉर प्रेसिडेंट 2020 समूह के राष्ट्रीय वित्त समिति के सदस्य अजय जैन भूटोरिया ने कहा, ‘‘पूर्व उप राष्ट्रपति बाइडेन ही एक ऐसे डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हैं जो 2020 के चुनाव में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को मात दे सकते हैं।’’ 

एएपीआई एक नस्लीय समूह के तौर पर तेजी से अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है। साथ ही यह सबसे विविध समुदायों में से एक है, जो 50 अलग-अलग जातीय समूहों और 100 भाषाओं का प्रतिनिधित्व करता है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement