Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. भारतीय मूल के आईटी पेशेवरों ने H1B विधेयकों पर जाहिर की चिंता

भारतीय मूल के आईटी पेशेवरों ने H1B विधेयकों पर जाहिर की चिंता

वाशिंगटन: सिलिकॉन वैली स्थित भारतीय मूल के अमेरिकी आईटी पेशेवरों ने अमेरिकी कांग्रेस में ट्रंप प्रशासन द्वारा एच1बी वीजा पर पेश किए जा रहे नए विधेयकों पर चिंता जाहिर की है। हाल ही में करीब

India TV News Desk
Published on: February 13, 2017 15:15 IST
indian it professionals expressed concern h1b bills- India TV Hindi
indian it professionals expressed concern h1b bills

वाशिंगटन: सिलिकॉन वैली स्थित भारतीय मूल के अमेरिकी आईटी पेशेवरों ने अमेरिकी कांग्रेस में ट्रंप प्रशासन द्वारा एच1बी वीजा पर पेश किए जा रहे नए विधेयकों पर चिंता जाहिर की है। हाल ही में करीब भारतीय मूल के सैकड़ों अमेरिकी आईटी पेशेवर इन मुद्दों पर चिंता प्रकट करने के लिए सिलिकॉन वैली में एकत्रित हुए थे और उन्होंने मुद्दे पर सांसदों तथा नीति निर्माताओं के बीच जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता महसूस की।

ग्लोबल इंडियन टेक्नोलॉजी प्रोफेशनल्स एसोसिएशन (GITPRO) के अध्यक्ष खांडेराव कंद ने कहा, हम किसी भी तरह के दुरपयोग को रोकने का समर्थन करते हैं, लेकिन अधिकतर विधेयक न्यूनतम वेतन में वृद्धि और अर्हताओं को बढ़ाने पर केंद्रित हैं जिसका प्रतिकूल प्रभाव अमेरिकी विश्वविद्यालयों से स्नातक हुए नए भारतीय छात्रों पर पड़ेगा और साथ ही उन कुशल पेशेवरों पर भी, जिनके पास कुछ साल का ही अनुभव है।

एच1बी एक गैर प्रवासी वीजा है। यह अमेरिकी कंपनियों को विदेशी कर्मचारी रखने की अनुमति देता है जिनमें विशेष क्षेत्रों में सैद्धांतिक और तकनीकि विशेषज्ञता चाहिए होती है। हर साल हजारों कर्मचारियों के लिए कंपनियां इस पर निर्भर होती हैं। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को लिखे एक पत्र में राव ने कहा कि देशों के हिसाब से ग्रीन कार्ड के लिए निर्धारित किए गए कोटा की वजह से वर्तमान में भारत से ग्रीन कार्ड (स्थाई निवासी) आवेदक अनुचित रूप से प्रभावित हुए हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement