Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अपनी इस योजना में कामयाब हुए ट्रंप तो भारतीयों की हो जाएगी बल्ले-बल्ले

अपनी इस योजना में कामयाब हुए ट्रंप तो भारतीयों की हो जाएगी बल्ले-बल्ले

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक ऐसी आव्रजन नीति लाना चाहते हैं जिसके लागू होने पर लाखों भारतीयों को फायदा होगा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 16, 2019 11:04 IST
Indian green card aspirants may benefit as Donald Trump has a new immigration plan | AP File
Indian green card aspirants may benefit as Donald Trump has a new immigration plan | AP File

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक ऐसी आव्रजन नीति लाना चाहते हैं जिसके लागू होने पर लाखों भारतीयों को फायदा होगा। एक अहम नीतिगत बयान में ट्रंप देश की आव्रजन नीति में आमूलचूल बदलाव करने की घोषणा के लिए पूरी तरह तैयार नजर आए जो विदेशियों को मौजूदा व्यवस्था से इतर योग्यता के आधार पर तरजीह देगी। आपको बता दें कि मौजूदा व्यवस्था में पारिवारिक संबंधों को तरजीह दी जाती है। इससे हजारों की तादाद में ग्रीन कार्ड का इंतजार कर रहे भारतीय पेशेवरों की पीड़ा खत्म हो सकती है।

ट्रंप के दामाद जेरेड कुश्नर की यह नई योजना मुख्य रूप से सीमा सुरक्षा को मजबूत करने और ग्रीनकार्ड तथा वैध स्थाई निवास प्रणाली को दुरुस्त करने पर केंद्रित है जिससे योग्यता, उच्च डिग्री धारक और पेशेवेर योग्यता रखने वाले लोगों के लिये आव्रजन प्रणाली को सुगम बनाया जा सके। मौजूदा व्यवस्था के तहत करीब 66 फीसद ग्रीन कार्ड उन लोगों को दिया जाता है जिनके पारिवारिक संबंध हों और सिर्फ 12 फीसद ही योग्यता पर आधारित है। ट्रंप की इस नई योजना का गुरुवार दोपहर व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में ऐलान करने का कार्यक्रम है।

हालांकि इस योजना को अमलीजामा पहनाना कांग्रेस के विभाजित होने, खासकर आव्रजन सुधार के मुद्दे पर, मुश्किल भरा काम होने वाला है। राष्ट्रपति अपने रिपल्बिकन सांसदों को इस मुद्दे पर समझाने में सफल हो जाएं तो भी सांसद नैंसी पेलोसी के नेतृत्व वाले डेमोक्रेट और दूसरे नेता इसके धुर विरोध में खड़े हैं। हालांकि यदि यह नीति अमल में आती है तो भारतीयों को इससे काफी फायदा पहुंचेगा।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement