Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. भारतीय-अमेरिकी को अमेरिकी विश्वविद्यालय का डीन बनाया गया

भारतीय-अमेरिकी को अमेरिकी विश्वविद्यालय का डीन बनाया गया

विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विविध क्षेत्रों में विशिष्ट शैक्षिक अनुभव रखने वाले एक भारतीय-अमेरिकी प्रोफेसर को अमेरिका के एक अग्रणी विश्वविद्यालय का डीन नामित किया गया है।

India TV News Desk
Updated : July 13, 2016 18:48 IST
डॉक्टर किंशुक- India TV Hindi
डॉक्टर किंशुक

ह्यूस्टन: विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विविध क्षेत्रों में विशिष्ट शैक्षिक अनुभव रखने वाले एक भारतीय-अमेरिकी प्रोफेसर को अमेरिका के एक अग्रणी विश्वविद्यालय का डीन नामित किया गया है।

 

डॉक्टर किंशुक को अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ नार्थ टेक्सॉस कॉलेज ऑफ इंफार्मेशन का डीन नामित किया गया है। उन्होंने भारत के राजस्थान विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक, स्कॉटलैंड के स्ट्रेथक्लाइड विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर और इंग्लैंड के डी मोंटफोर्ट विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की डिग्री अर्जित की है।

वर्ष 2010 से वह कनाडा के अलबर्टा में अथाबस्का विश्वविद्यालय में सहायक डीन की भूमिका निभा रहे थे, जहां उन्होंने फैकल्टी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी का नेतृत्व किया। इससे पहले उन्होंने स्कूल ऑफ कंप्यूटिंग एंड इंर्फोमेशन सिस्टम्स में बतौर निदेशक काम किया था। किंशुक 15 अगस्त को नयी जिम्मेदारी संभालेंगे। नई जिम्मेदारी मिलने के बाद किंशुक ने कहा, मैं असल में इस तरह के प्रगतिशील विश्वविद्यालय से जुड़ने को लेकर उत्साहित हूं। मैं जानता हूं कि कॉलेज ऑफ इंर्फोमेशन को बहुत अधिक उम्मीदें हैं और मुझे आशा है कि मैं उन पर खरा उतरूंगा।

डॉक्टर किंशुक ने अपने करियर में और भी कई शैक्षिक पदों पर कार्य किया है। अपने करियर की शुरआत में उन्होंने भारत में एकेडमी ऑफ एजुकेशन में प्रशिक्षक के रूप में काम किया था और साथ ही राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में अंशकालिक-व्याख्याता के रूप में भी काम किया।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement