Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. नई दिल्ली में 6 सितंबर को होगी पहली अमेरिका-भारत 2+2 वार्ता: अमेरिकी विदेश मंत्रालय

नई दिल्ली में 6 सितंबर को होगी पहली अमेरिका-भारत 2+2 वार्ता: अमेरिकी विदेश मंत्रालय

अमेरिकी विदेश मंत्रालय कहा कि अमेरिका-भारत के बीच पहली 2+2 वार्ता छह सितंबर को नई दिल्ली में होगी.....

Edited by: India TV News Desk
Updated : July 20, 2018 10:23 IST
भारत, अमेरिका के बीच...
भारत, अमेरिका के बीच दिल्ली में 6 अक्टूबर को होगी 2+2 वार्ता

वाशिंगटन(अमेरिका): लंबे इंतजार और बार-बार तारीख तय करने की जद्दोजहद के बाद अंतत: अमेरिका और भारत के बीच पहली 2+2 वार्ता छह सितंबर को नई दिल्ली में होनी तय हुई है। अमेरिका ने ‘‘अपरिहार्य कारणों’’ का हवाला देते हुए पिछले महीने वार्ता स्थगित कर दी थी। 2+2 वार्ता भारत और अमेरिका के विदेश तथा रक्षा मंत्रियों के बीच होने वाली सीधी बातचीत है। 

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस भारत आएंगे

प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिकी दौरे पर भारत-अमेरिका के बीच 2+2 वार्ता पर सहमति बनी थी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, फोटो एपी)

प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिकी दौरे पर भारत-अमेरिका के बीच 2+2 वार्ता पर सहमति बनी थी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, फोटो एपी)

छह सितंबर को होने वाली इस वार्ता में भाग लेने के लिए अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस नई दिल्ली आएंगे। विदेश विभाग की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने एक बयान में बताया, ‘‘संयुक्त राष्ट्र (अमेरिका) को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि पहली अमेरिका-भारत 2+2 वार्ता छह सितंबर को नई दिल्ली में होगी।’’ नोर्ट ने कहा कि पोम्पिओ और मैटिस नयी दिल्ली में अपने ‘‘समकक्षों के साथ होने वाली मुलाकात को लेकर उत्साहित हैं।’’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप (फोटो,एपी)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप (फोटो,एपी)

रणनीतिक, सुरक्षा और रक्षा सहयोग को मजबूत बनाने पर दोनों के बीच होगी चर्चा

हिन्द प्रशांत क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों की चुनौतियों से निपटने में अमेरिका-भारत भागीदारी की पृष्ठभूमि में पोम्पिओ और मैटिस विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ होने वाली बातचीत के दौरान ‘‘ रणनीतिक, सुरक्षा और रक्षा सहयोग को मजबूत बनाने’’ पर चर्चा करेंगे। गौरतलब है कि पिछले वर्ष व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई मुलाकात के बाद इस वार्ता की घोषणा हुई थी। जून में हुई घोषणा के बाद दोनों देशों ने पहली वार्ता की तारीख तय करने की कई कोशिशें की , लेकिन उसमें सफलता नहीं मिली। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement