Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. भारत के साथ मजबूत साझेदारी, ओबामा की कारगर विदेश नीति: NYT

भारत के साथ मजबूत साझेदारी, ओबामा की कारगर विदेश नीति: NYT

अमेरिका का प्रमुख अखबार न्‍यूयार्क टाइम्‍स ने ओबामा सरकार की विदेश नीति में सबसे बड़ी उपलब्धि भारत के साथ मजबूत संबंध को माना है।

India TV News Desk
Updated : June 15, 2016 6:42 IST
pm modi and aobama- India TV Hindi
pm modi and aobama

न्यूयार्क: अमेरिका का प्रमुख अखबार न्‍यूयार्क टाइम्‍स ने ओबामा  सरकार की विदेश नीति में सबसे बड़ी उपलब्धि भारत के साथ मजबूत संबंध को माना है। अखबार ने अपनी संपादकीय में इस बात के लिए राष्‍ट्रपति ओबामा की तारीफ की और ओबामा और मोदी की मुलाकात और आपसी संवाद को बेजोड़ करार दिया है,अखबार लिखता है कि कई प्रेक्षक इस बात से अचंभित रह गए कि एक दूसरे से इतने भिन्न दोनों नेता कैसे मिलकर आगे बढ़ते हैं।

 
भारत अमेरिका एक दूसरे की जरूरत
दोनों लोकतंत्रात्रिक देशों का दक्षिण चीन सागर में चीन के आक्रामक रवैये का मुकाबला करने, जलवायु परिवर्तन, आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष और एक दूसरे के आर्थिक विकास में निवेश करने के सिलसिले में साझा अभिप्राय रहा है।

न्यूयार्क टाईम्स ने अपने संपादकीय में लिखा है कि बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले हफ्ते वाशिंगटन में ओबामा से मिले, कई प्रेक्षक इस बात से अचंभित रह गए कि एक दूसरे से इतने भिन्न दोनों नेता कैसे मिलकर आगे बढ़ते हैं।

भारत के साथ मजबूत साझेदारी, ओबाम की कारगर विदेश नीति
संपादकीय कहता है, कारण जो भी हो, जो बात महत्वपूर्ण है वह यह है कि उन्होंने दोनों देशों के बीच साझेदारी प्रगाढ़ की है। यह ओबामा की विदेश नीति उपलब्धियों में में एक हो सकती है।

समय के साथ आया बदलाव
संपादकीय कहता है कि भारत और अमेरिका के बीच संबंध शीतयुद्ध के दौरान कटु था, राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और जार्ज डब्ल्यू बुश के दौरान मधुर हुआ है और अब ओबामा के दौरान वह ठोस फायदे दे रहा है। उसमें कहा गया है, दोनों लोकतंत्रात्रिक देशों को दक्षिण चीन सागर में चीन के आक्रामक रवैये का मुकाबला करने, जलवायु परिवर्तन, आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष और एक दूसरे के आर्थिक विकास में निवेश करने में साझा अभिप्राय मिल रहा है।

पेरिस जलवायु समझौते पर भी की सराहना
अखबार ने पेरिस जलवायु समझौते का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने और रक्षा पर सहयोग बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने के मोदी और ओबामा की घोषणा की सराहना की। उल्लेखनीय है कि इसी अखबार ने पिछले हफ्ते मोदी की अमेरिका यात्रा के मौके पर मोदी सरकार का आलोचक रहा और उसने आलोचनात्मक संपादकीय लिखा था। उसने कहा था कि परमाणु भारत के लिए कोई अपवाद नहीं होना चाहिए तथा उसे परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह के मापदंड को पूरा करना चाहिए।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement