Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. 'भारत-अमेरिका के संबंध को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए'

'भारत-अमेरिका के संबंध को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए'

वाशिंगटन: भारतीय मूल के एक शीर्ष अमेरिकी सांसद ने भारत और अमेरिका के संबंध के भविष्य के प्रति उम्मीद जताई है लेकिन साथ ही यह चेतावनी भी दी है कि इस संबंध को हल्के में

India TV News Desk
Updated on: March 16, 2017 13:02 IST
india america- India TV Hindi
india america

वाशिंगटन: भारतीय मूल के एक शीर्ष अमेरिकी सांसद ने भारत और अमेरिका के संबंध के भविष्य के प्रति उम्मीद जताई है लेकिन साथ ही यह चेतावनी भी दी है कि इस संबंध को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए क्योंकि इस रास्ते में घृणा अपराध की घटनाओं जैसे कई गड्ढे आएंगे। तीन बार सांसद रह चुके डेमोक्रेटिक सांसद एमी बेरा ने कहा, मैं भारत और अमेरिका के संबंध को लेकर बहुत आशावादी हूं लेकिन हमें बहुत विचार करना होगा। हम इस संबंध को हल्के में नहीं ले सकते।

घृणा अपराधों और आव्रजन को बाधाओं की संग्या देते हुए उन्होंने कहा, इस मार्ग में कई गड्ढे आएंगे। उन्होंने कहा, हमें बड़ी तस्वीर देखनी चाहिए। इसपर से नजर मत हटाईए। बेरा ने कहा कि भारतीय-अमेरिकी इसमें अहम भूमिका निभाएंगे। बेरा यूएस इंडिया फे्रंडशिप काउंसिल और यूएस इंडिया बिजनेस काउंसिल द्वारा केपिटोल विजिटर सेंटर में आयोजित गोलमेज वार्ता में अपनी बात रख रहे थे।

उन्होंने कहा, हमारे नजरिए से, संबंध किसी एक या दूसरे प्रशासन पर आधारित नहीं हो सकता। यह 21वीं सदी के लिए एक अहम संबंध हो सकता है। उन्होंने कहा, हम कांग्रेस के सदस्यों और भारतीय सांसदों के बीच संबंध बनाना जारी रखेंगे क्योंकि ये दीर्घकालिक संबंध हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय-अमेरिकी संबंध का सफर शानदार रहा है।

बेरा ने कहा कि भारत हिंद महासागर क्षेत्र को स्थिर बनाने में अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा, जब हम पूर्व राष्ट्रपति ओबामा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच की साझेदारी को देखते हैं तो आप वहां तालमेल और आपसी सम्मान देख सकते हैं। उन्होंने कहा, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मोदी के बीच बातचीत से जो खबरें आ रही हैं, वे सकारात्मक संकेत हैं। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री जल्दी ही दोबारा अमेरिका जाएंगे जो एक बेहद सकारात्मक संकेत है।

दक्षिण एशियाई समुदाय, खासकर भारतीय-अमेरिकियों को प्रभावित कर रहे घृणा अपराधों का हवाला देते हुए बेरा ने कहा, हम एक देश के तौर पर यह नहीं हैं। मुझे इस बात की चिंता है कि यह विश्वभर में हमारी प्रतिष्ठा पर किस तरह असर डाल रहा है। कैलिफोर्निया से भारतीय-अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने देश के भविष्य के बारे में उम्मीद जाहिर की। हालांकि यहां कई दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हुई हैं। उन्होंने कहा, हम विश्व का सबसे अधिक सहिष्णु और खुला लोकतंत्र रहे हैं। इंडियाना के सीनेटर जो डोनेले ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच एक बेहद विशेष संबंध है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement