संयुक्त राष्ट्र: ऐतिहासिक पेरिस जलवायु समझौते को भारत के अनुमोदन पर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आज विशेष समारोह हुआ जिसमें कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए और उन्होंने वैश्विक तापमान से लड़ने की दिशा में भारत के इस कदम की सराहना की।
यह समारोह भारत के कर्नाटक संगीत की गायिका सुधा रघुनाथन की प्रस्तुति के साथ शुरू हुआ। उसमें महासभा के अध्यक्ष पीटर थॉमसन, उपमहासचिव जान एलियासन, बांग्लादेश के वित्त मंत्री अबुल माल मुहिथ, संयुक्त राष्ट्र में भारत के पूर्व दूत हरदीप सिंह पुरी आदि शामिल हुए।
थॉमसन ने महीने भर पहले हुई नयी दिल्ली में अपनी गांधी स्मारक यात्रा को याद किया । वह वहां राजघाट गए थे और वह गांधी के अहिंसा के मुख्य संदेश पर विचार करते हुए जल रही ज्योति के पास कुछ देर खड़े रहे थे।
उन्होंने कहा, मैं भी इस बात से सहमत हूं कि पेरिस जलवायु समझौते पर भारत के अनुमोदन और उसके प्रभाव में आने का मार्ग प्रशस्त होने से आज वह खुश होते।