वाशिंगटन: अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत से दोनों देशों को फ़ायदा होगा।
टोनर ने आज प्रेस ब्रीफ़िंग में ये बात कही। उन्होंने जमात-उद-दवा के चीफ हफ़ीज़ सईद के बारे में कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच कई विवादास्पद मसले हैं और हम दोनों के बीच बेहतर संबंध बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
टोनर ने हफीज़ सईद पर तो कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की लेकिन कहा कि सईद और लश्कर-ए-तैयबा को आतंकी घोषित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि लश्कर-ए-तैयबा ने बेगुनाह अमेरीकियों की भी हत्या की है।
उन्होंने कहा कि कश्मीर पर अमेरिका के नज़रिये में कोई बदलाव नही हुआ है।