Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. भारत, अमेरिका के अहम क्षेत्रीय रणनीतिक साझीदार के तौर पर उभर रहा है

भारत, अमेरिका के अहम क्षेत्रीय रणनीतिक साझीदार के तौर पर उभर रहा है

अमेरिका ने कहा है कि भारत अमेरिका के अहम क्षेत्रीय रणनीतिक साझीदार के रूप में सामने आ रहा है जिसने अफगानिस्तान को सहायता देकर युद्ध ग्रस्त देश की मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Edited by: India TV News Desk
Published : August 24, 2017 10:42 IST
विदेश मंत्रालय की...
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नोर्ट

वाशिंगटन: अमेरिका ने कहा है कि भारत अमेरिका के अहम क्षेत्रीय रणनीतिक साझीदार के रूप में सामने आ रहा है जिसने अफगानिस्तान को सहायता देकर युद्ध ग्रस्त देश की मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने कल कहा, भारत एक अहम रणनीतिक साझीदार के रूप में उभर रहा है। उन्होंने अफगानिस्तान सरकार और खासकर उसकी अर्थव्यवस्था को सहयोग देकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। (अमेरिका ने कहा, तनाव कम करने के लिए सीधी बातचीत करें भारत-पाक)

उन्होंने कहा, भारत ने विकास में सहयोग दिया है, उन्होंने आर्थिक सहयोग दिया है, वे अगले साल भारत में एक अहम आर्थिक सम्मेलन की मेजबानी कर रहे हैं। हीथर ने कहा, उन्होंने अफगानिस्तान की अर्थव्यवस्था के विकास में मदद करने और विकास के संदर्भ में काफी कुछ किया है। हम उसकी सराहना करते हैं, हम इसके लिए उनके आभारी हैं और हम चाहते हैं कि भारत महत्वपूर्ण भूमिका निभाना जारी रखे।

उन्होंने कहा, उन्होंने अफगानिस्तान के विकास के लिए कोष मुहैया कराने के संदर्भ में काफी कुछ किया है। हम इसके लिए उनकी प्रशंसा करते हैं। उन्होंने वर्ष 2001 से तीन अरब डॉलर का ऋण दिया है। हम इसके लिए उनका शुक्रिया अदा करते हैं और उम्मीद करते हैं कि वे समाधान खोजने में और योगदान देंगे। हीथर ने कहा, हम चाहते हैं कि पाकिस्तान और भी योगदान देने में सक्षम हो और हम अफगानिस्तान के नेतृत्व वाली शांति प्रक्रिया के लिए इन देशों के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement