Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. भारत और दूसरे देशों को अफगानिस्तान में आतंकियों से लड़ना ही होगा: डोनाल्ड ट्रंप

भारत और दूसरे देशों को अफगानिस्तान में आतंकियों से लड़ना ही होगा: डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को अफगानिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 22, 2019 6:40 IST
India and other countries must fight terrorists in Afghanistan, says Donald Trump | AP File
India and other countries must fight terrorists in Afghanistan, says Donald Trump | AP File

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को अफगानिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने आगाह किया कि भारत, ईरान, रूस और तुर्की जैसे देशों को कभी-न-कभी अफगानिस्तान में आतंकवादियों से लड़ना होगा। उन्होंने कहा कि केवल अमेरिका ही करीब 7,000 मील दूर आतंकवाद से लड़ने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि बाकी के देश फिलहाल अफगानिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई के लिए बहुत ही कम कोशिश कर रहे हैं।

‘हमने खिलाफत को पूरी तरह खत्म कर दिया’

अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट के फिर से उभरने के सवाल पर ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा, ‘कभी-न-कभी रूस, अफगानिस्तान, ईरान, इराक, तुर्की को अपनी लड़ाई लड़नी होगी। हमने पूरी तरह से खिलाफत को खत्म कर दिया। मैंने यह रिकॉर्ड समय में किया है, लेकिन ये सभी अन्य देश जहां इस्लामिक स्टेट उभर रहा है, कभी न कभी उससे प्रभावित हुए हैं। इन सभी देशों को उनसे लड़ना होगा क्योंकि क्या हम और 19 साल वहां रूकना चाहते हैं? मैं नहीं समझता हूं कि ऐसा है।’

‘भारत पास में है फिर भी नहीं लड़ रहा’
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका 7,000 मील दूर होने के बावजूद अफगानिस्तान में आतंकियों से लड़ रहा है जबकि भारत और पाकिस्तान करीब होने के बावजूद ऐसा नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘देखिए भारत वहीं पर है, लेकिन वे लड़ाई नहीं लड़ रहे, हम लड़ रहे हैं। पाकिस्तान तो अफगानिस्तान का पड़ोसी है, लेकिन वह भी इस लड़ाई में थोड़-बहुत ही हिस्सा ले रहा है, और यह बेहद कम है। यह सही बात नहीं है।’ आपको बता दें कि अमेरिका फिलहाल अफगानिस्तान से निकलने की कोशिश में है लेकिन मौजूदा हालात को देखकर लगता है कि ऐसा करना उसके लिए आसान नहीं होगा।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement