वॉशिंगटन: अमेरिका के एक टॉप कमांडर का मानना है कि भारत, उत्तर कोरिया के संकट को खत्म करने में भूमिका निभा सकता है। वह उत्तर कोरियाई नेतृत्व को उसके परमाणु कार्यक्रमों से पैदा हो रहे खतरे की गंभीरता को समझाने में मदद कर सकता है। अमेरिका प्रशांत कमांड के कमांडर एडमिरल हैरी हैरिस का कहना है कि इसका फैसला भारत को करना है कि वह किस तरह की भूमिका निभाना चाहता है।
हैरिस ने कहा, ‘मेरा मानना है कि भारत की आवाज दमदार है जिससे लोग इस पर ध्यान देंगे। इसलिए मुझे लगता है कि भारत शायद उस बात की गंभीरता को समझाने में उत्तर कोरिया की मदद कर सकता है जिसे अमेरिका खतरा मानता है।’ उार कोरिया ने जुलाई में 2 अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया था जिसके बाद से तनाव बढ़ गया है।
भारत के साथ अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षणों की निंदा की है और वह अमेरिका द्वारा उत्तर कोरिया पर लगाए गए प्रतिबंधों को लागू कर रहा है। इस वर्ष की शुरुआत में भारत ने उत्तर कोरिया के साथ अपने व्यापारिक संबंध खत्म कर लिए थे और उसके इस कदम की ट्रंप प्रशासन ने प्रशंसा की थी।