Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका: भारतीय अमेरिकी सिखों को धमकाने और परेशान करने के मामले में हुई बढ़ोत्तरी

अमेरिका: भारतीय अमेरिकी सिखों को धमकाने और परेशान करने के मामले में हुई बढ़ोत्तरी

दिइंडीचैनल डॉट काम की गुरुवार की रिपोर्ट के मुताबिक, सिख राजनीतिक कार्रवाई समिति (सिखपीएसी) के अध्यक्ष गुरिंदर सिंह खालसा ने कहा कि अब तक दो जान से मारने की धमकी मिली है और इंडियाना राज्य में सिखों के खिलाफ तोड़फोड़ की दो रिपोर्ट मिली हैं।

IANS
Published : March 31, 2017 19:28 IST
sikh- India TV Hindi
sikh

वाशिंगटन: अमेरिका में भारतीय अमेरिकियों के खिलाफ बढ़ रहे घृणा अपराधों के बीच यहां सिख समुदाय के खिलाफ हिंसक धमकियों और परेशान किए जाने की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। एबीसी टेलिविजन नेटवर्क से जुड़े दिइंडीचैनल डॉट काम की गुरुवार की रिपोर्ट के मुताबिक, सिख राजनीतिक कार्रवाई समिति (सिखपीएसी) के अध्यक्ष गुरिंदर सिंह खालसा ने कहा कि अब तक दो जान से मारने की धमकी मिली है और इंडियाना राज्य में सिखों के खिलाफ तोड़फोड़ की दो रिपोर्ट मिली हैं।

ये भी पढ़े

रिपोर्ट के अनुसार, एक मामले में फिशर शहर में एक सिख को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने कहा, "किसी अज्ञात व्यक्ति ने सिख को बंदूक दिखाया और कहा, तुम कौन हो? किस देश से हो?" खालसा ने कहा कि अन्य घटनाएं भी हुई हैं जिसमें सिखों को धमकी दी गई है।

सिख अमेरिकी चिकित्सक अमनदीप सिंह ने कहा कि उन्हें बीते सप्ताह एक टेक्स्ट मेसेज के जरिए सीधे तौर पर धमकी दी गई। उन्होंने कहा कि वह समझ नहीं पा रहे हैं कि देश भर में सिखों के साथ यह क्यों हो रहा है।

सिंह ने कहा कि धमकी के बाद वह अपने परिवार और मरीजों को लेकर डरे हुए थे। अमनदीप ने कहा, "डर में खास तौर से जब आप परिवार वाले हो तो अपने परिवार और बच्चों की चिंता दिमाग में सबसे पहले आती है।"

उन्होंने कहा, "मैं यहां करीब 14 सालों से रह रहा हूं। इससे पहले कभी इस तरह का अहसास नहीं हुआ।"

उन्होंने कहा, "मेरा कार्य लोगों की सेवा करना है, हर रोज यहां मैं लोगों के लिए उनके साथ खड़ा हूं और समुदाय की सेवा कर रहा हूं। इस तरह की बात किसी के दिमाग में आने की बात सोचना मेरी लिए मुश्किल था।"

सिखपीएसी ने अमेरिकी अटॉर्नी जनरल कार्यालय से संपर्क किया और कानून प्रवर्तन के साथ कार्य कर रहा है। धमकियों की जांच की जा रही है। रिपोर्ट में कहा गया कि इंडियाना अमेरिका के पांच राज्यों में से एक है जिसमें घृणा अपराध कानून नहीं है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement