Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. चीन के मुकाबले भारत में बुजुर्गों की स्थिति बेहतर: रिपोर्ट

चीन के मुकाबले भारत में बुजुर्गों की स्थिति बेहतर: रिपोर्ट

वाशिंगटन: बुजुर्गों के साथ उत्पीड़न की आशंका एशिया के दूसरे देशों के मुकाबले भारत में सबसे कम है। एक नए अध्ययन में कहा गया है कि एशिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश चीन में

Agency
Updated : June 17, 2015 7:56 IST
चीन के मुकाबले भारत...
चीन के मुकाबले भारत में बुजुर्गों की स्थिति बेहतर

वाशिंगटन: बुजुर्गों के साथ उत्पीड़न की आशंका एशिया के दूसरे देशों के मुकाबले भारत में सबसे कम है। एक नए अध्ययन में कहा गया है कि एशिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश चीन में 36 फीसदी बुजुर्गों के साथ मानसिक, शारीरिक और यौन उत्पीड़न व वित्तीय शोषण का सामना करने की आशंका है, जबकि भारत में यह आंकड़ा मात्र 14 फीसदी है।

शोधकर्ताओं का कहना है कि एशिया में बुजुर्ग लोगों के उत्पीड़न की आशंका सबसे अधिक चीन में (36 फीसदी) और सबसे कम भारत में (14 फीसदी) है। अध्ययन में पाया गया कि सामुदायिक स्तर पर बुजुर्गों के साथ उत्पीड़न की आशंका अधिक होती है।

उत्तर एवं दक्षिण अमेरिका में किए गए अध्ययन में पाया गया कि वहां बुजुर्गों के उत्पीड़न का प्रतिशत 10 से 47 फीसदी के बीच है। यूरोप

द्वारा किए गए एक अध्ययन के अनुसार, बुजुर्गों के उत्पीड़न की आशंका सबसे कम दो फीसदी आयरलैंड में और सबसे अधिक 61 फीसदी क्रोशिया में होती है।
अफ्रीका में बुजुर्गों के साथ उत्पीड़न की आशंका 30 से 44 फीसदी के बीच रहती है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement