Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. इमरान खान का UNGA के मंच पर बड़ा कबुलनामा, कहा- पाकिस्तान ने प्रशिक्षित किए आतंकवादी

इमरान खान का UNGA के मंच पर बड़ा कबुलनामा, कहा- पाकिस्तान ने प्रशिक्षित किए आतंकवादी

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया। इस्लाम पर बोलते हुए इमरान खान ने कहा कि इस्लाम के खिलाफ डर अमेरिका में 9/11 हमले के बाद शरु हुआ। जिसके बाद महिलाओं के बुर्खा पहनने पर सवाल किए जा रहे है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : September 27, 2019 22:28 IST
imran khan unga, narendra modi unga
Imran Khan (File Photo)

संयुक्त राष्ट्र: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया। इस्लाम पर बोलते हुए इमरान खान ने कहा कि इस्लाम के खिलाफ डर अमेरिका में 9/11 हमले के बाद शरु हुआ। जिसके बाद महिलाओं के बुर्खा पहनने पर सवाल किए जा रहे है। अपने भाषण के दौरान इमरान के कबुल किया कि पाकिस्तान ने आतंकियों को ट्रेनिंग दी है। इमरान खान ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 से हटाए जाने से बौखलाहट में कहा कि वहां कर्फ्यू हटते ही खूनखराबा होगा। इमरान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संबोधन में कह चुके है कि आतंक के नाम पर बंटी हुई दुनिया, उन सिद्धांतों को ठेस पहुंचाती है, जिनके आधार पर UN का जन्म हुआ है। इसलिए मानवता की खातिर आतंक के खिलाफ पूरे विश्व का एकमत होना, एकजुट होना मैं अनिवार्य समझता हूं।

 

Latest World News

Imran Khan at UNGA

Auto Refresh
Refresh
  • 9:11 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    फरवरी में दो परमाणु संपन्न देश आमने-सामने थे, अगर दोनों देशों के बीच लडाई शुरु होती है तो अंत पता नहीं क्या होगा और इसका असर पुरे विश्व पर पड़ेगा: इमरान खान

  • 8:58 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    संयुक्त राष्ट्र महासभा में इमरान खान ने कहा कि सबसे ज्यादा फिदायिन हमले तमिल टाइगर्स ने किए, वो हिंदू थे, लेकिन हिंदुओं को कोई दोष नहीं देता: इमरान खान

  • 8:58 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    विकसित देश और अंतरराष्ट्रीय वित्त संस्थाएं मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ सख्त हों, ताकि गरीब देशों के नागरिकों पर खर्च होने वाला पैसा टैक्स हैवन देशों में न जाएं: इमरान खान

  • 8:51 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    संयुक्त राष्ट्र में इमरान खान ने कहा कि आतंकवाद का किसी धर्म से कोई नाता नहीं है। लेकिन मुस्लिम जब दूसरे देशों में जाते हैं तो उन पर शक किया जाता है।

  • 8:50 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    संयुक्त राष्ट्र महासभा के मंच पर इमरान खान राजनेता से ज्यादा इस्लामिक धर्मगुरु के तौर पर नजर आए। इमरान खान को इस्लाम पर ज्ञान बांटते देखा गया।

  • 8:47 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के मंच पर बड़ा कबुलनामा करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने प्रशिक्षित किए थे आतंकवादी।

  • 8:44 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    जबसे हम सत्ता में आए तबसे हमने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी है: इमरान खान

  • 8:34 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    9/11 के बाद इस्लामी आतंकवादी के खिलाफ आवाज उठने लगी लेकिन वैश्विक मुस्लिम नेताओं को पश्चिमी देशों को ये बताना होगा कि इस्लाम का आतंकवाद से कोई संबंध नहीं है।

  • 8:31 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    इस्लाम पर बोलते हुए इमरान खान ने कहा कि इस्लाम के खिलाफ डर अमेरिका में 9/11 हमले के बाद शरु हुआ। महिलाओं के बुर्खा पहनने पर सवाल किए जा रहे है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement