संयुक्त राष्ट्र: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया। इस्लाम पर बोलते हुए इमरान खान ने कहा कि इस्लाम के खिलाफ डर अमेरिका में 9/11 हमले के बाद शरु हुआ। जिसके बाद महिलाओं के बुर्खा पहनने पर सवाल किए जा रहे है। अपने भाषण के दौरान इमरान के कबुल किया कि पाकिस्तान ने आतंकियों को ट्रेनिंग दी है। इमरान खान ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 से हटाए जाने से बौखलाहट में कहा कि वहां कर्फ्यू हटते ही खूनखराबा होगा। इमरान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संबोधन में कह चुके है कि आतंक के नाम पर बंटी हुई दुनिया, उन सिद्धांतों को ठेस पहुंचाती है, जिनके आधार पर UN का जन्म हुआ है। इसलिए मानवता की खातिर आतंक के खिलाफ पूरे विश्व का एकमत होना, एकजुट होना मैं अनिवार्य समझता हूं।