Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. इमरान खान का खुलासा, लादेन का पता लगाने में आईएसआई ने की थी अमेरिका की मदद

इमरान खान का खुलासा, लादेन का पता लगाने में आईएसआई ने की थी अमेरिका की मदद

खान का बयान इसलिए अहम समझा जा रहा है क्योंकि पाकिस्तान लादेन के ठिकाने के बारे में कोई भी जानकारी होने से तब तक इनकार करता रहा जब तक दो मई 2011 को इस्लामाबाद के छावनी नगर ऐब्टाबाद में यूएस नेवी सील की टीम ने गुप्त छापेमारी में उसे मार गिराया था। 

Reported by: Bhasha
Published on: July 23, 2019 14:42 IST
इमरान खान का खुलासा, लादेन का पता लगाने में आईएसआई ने की थी अमेरिका की मदद- India TV Hindi
इमरान खान का खुलासा, लादेन का पता लगाने में आईएसआई ने की थी अमेरिका की मदद

वॉशिंगटन: पाकिस्तान की शक्तिशाली खुफिया एजेंसी आईएसआई ने सीआईए को वह सूचना उपलब्ध कराई थी जिसने अमेरिका को अल-कायदा के आका ओसामा बिन लादेन का पता लगाने और मार गिराने में मदद की। प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को एक महत्त्वपूर्ण खुलासा करते हुए यह जानकारी दी। 

Related Stories

बतौर प्रधानमंत्री अपने पहले अमेरिकी दौरे पर पहुंचे खान ने इस बात का खुलासा फॉक्स न्यूज के साथ एक साक्षात्कार के दौरान किया जब उनसे पूछा गया कि क्या उनका देश जेल में बंद पाकिस्तानी डॉक्टर शकील अफरीदी को रिहा करेगा जिन्होंने ओसामा का पता लगाने में सीआईए की मदद की थी। 

खान का बयान इसलिए अहम समझा जा रहा है क्योंकि पाकिस्तान लादेन के ठिकाने के बारे में कोई भी जानकारी होने से तब तक इनकार करता रहा जब तक दो मई 2011 को इस्लामाबाद के छावनी नगर ऐब्टाबाद में यूएस नेवी सील की टीम ने गुप्त छापेमारी में उसे मार गिराया था। 

खान ने कहा, “वह आईएसआई थी जिसने वह सूचना दी थी जिससे ओसामा बिन लादेन के ठिकाने का पता चला था। अगर आप सीआईए से पूछें तो वह आईएसआई थी जिसने फोन के जरिए शुरुआती स्थान के बारे में जानकारी दी।” 

सवालों के जवाब देते हुए खान पाकिस्तानी डॉक्टर अफरीदी की रिहाई पर किसी तरह की प्रतिबद्धता जताने से कतराते रहे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उनकी रिहाई की मांग कर रहे हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement