मेक्सिको सिटी: मेक्सिको के राष्ट्रपति ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में संभावित रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे को लेकर उन पर पलटवार किया है कि यदि वह राष्ट्रपति बनते हैं तो मेक्सिको से अमेरिकी सीमा पर दीवार बनवाएंगे। मेक्सिको के राष्ट्रपति पेना नीतो ने कल कहा, मेक्सिको दीवार बनाने के लिए भुगतान करेगा, ऐसा संभव ही नहीं है लेकिन अमेरिका में लिया गया कोई भी निर्णय उसकी सरकार का निर्णय है।
ट्रंप ने अवैध आव्रजन पर नकेल कसने का वादा किया है। उन्होंने मेक्सिको के प्रवासियों को बलात्कारी, अपराधी एवं नशे का कारोबार करने वाले बताकर उनका अपमान किया था। संभावित रिपब्लिकन उम्मीदवार की नजरें नवंबर में होने जा रहे चुनाव पर टिकीं हैं जहां उनके सामने संभावित डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की चुनौती होने की संभावना है।
नीतो ने कहा कि अमेरिका एवं मेक्सिको के संबंध सुरक्षा मामलों पर सहयोग, समन्वय एवं गठजोड़ पर आधारित हैं। मेक्सिको के राष्ट्रपति ने पूर्व में ट्रंप की बयानबाजी की तुलना यूरोपीय तानाशाहों एडॉल्फ हिटलर एवं बेनितो मुसोलिनी से की थी।